Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की अहम बैठक, सामने आई सबसे बड़ी चुनौती

Bihar Election 2025: महागठबंधन में छोटे दलों की भागीदारी को लेकर भी दरवाजे खुले रखे गए हैं. पशुपति पारस जैसे नेता, जो एनडीए से नाराज हैं, उनके लिए भी गठबंधन में विकल्प खुले हैं.

Bihar Election 2025: महागठबंधन में छोटे दलों की भागीदारी को लेकर भी दरवाजे खुले रखे गए हैं. पशुपति पारस जैसे नेता, जो एनडीए से नाराज हैं, उनके लिए भी गठबंधन में विकल्प खुले हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Politics: दिल्ली में बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विपक्षी INDIA गठबंधन की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस और आरजेडी समेत कई दलों ने भाग लिया. बैठक में चुनावी रणनीति, सीटों के तालमेल और साझा प्रचार को लेकर चर्चा हुई. साथ ही यह तय किया गया कि गठबंधन बिहार में सामूहिक रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगा और समय रहते सीटों का बंटवारा भी कर लिया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी यही है कि आरजेडी, कांग्रेस को कितनी सीटें देगी. 

Advertisment

कांग्रेस बिहार में 70 सीटों की मांग कर रही है, वहीं लालू यादव इसके लिए सैद्धांतिक सहमति जता चुके हैं. तेजस्वी यादव चाहते हैं कि कांग्रेस अपनी सीटों की मांग स्पष्ट रूप से सामने रखे. हालांकि, इस मीटिंग में सीएम चेहरे को लेकर भी अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया. तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर चुप्पी साधे नजर आए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का चेहरा चुनाव परिणामों के बाद तय किया जाएगा.

वहीं, दूसरी ओर, कन्हैया कुमार की भूमिका को लेकर भी अटकलें हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें बिहार में अहम जिम्मेदारी दे सकती है. इस पर आरजेडी का रुख अभी साफ नहीं हुआ है. फिलहाल, बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. NDA और इंडिया गठबंधन के बीच तेज होती खींचतान के बीच महागठबंधन के भीतर यह बैठक आगामी राजनीतिक समीकरणों को नई दिशा दे सकती है.


Bihar News Bihar rahul gandhi Tejashwi yadav Mallikarjun Kharge Bihar Election 2025 state News in Hindi
      
Advertisment