Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को CM बनाने के पोस्टर लगे, मचा सियासी बवाल

Bihar Election 2025: पटना में लगे पोस्टरों में चिराग पासवान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें उनकी ताजपोशी की तस्वीरें हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि बिहार कर रहा है इंतजार, चिराग के स्वाग को तैयार बिहार.'

Bihar Election 2025: पटना में लगे पोस्टरों में चिराग पासवान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें उनकी ताजपोशी की तस्वीरें हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि बिहार कर रहा है इंतजार, चिराग के स्वाग को तैयार बिहार.'

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ती जा रही है. इस बार चर्चा में हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान. राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताने वाले पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में नई बहस छिड़ गई है.

Advertisment

इन पोस्टर्स में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है – "बिहार कर रहा ताजपोशी का इंतजार, चिराग के स्वागत को बिहार है तैयार. दंगा-फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार को सीएम चिराग चाहिए." यही नहीं, पोस्टर में चिराग पासवान को चांदी का मुकुट पहनाते हुए भी दिखाया गया है, जो यह संकेत देता है कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर्स लोजपा (रामविलास) के शेखपुरा जिला अध्यक्ष द्वारा लगाए गए हैं. ऐसे पोस्टर्स इनकम टैक्स चौराहा सहित कई प्रमुख जगहों पर नजर आ रहे हैं. पोस्टर्स में दिए गए स्लोगन जैसे "शेर का कलेजा" जैसे भावनात्मक नारे लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. हाल ही में चिराग पासवान ने एक बयान में साफ किया था कि वे केंद्र की राजनीति में लंबे समय तक नहीं रहेंगे और अब उनका पूरा फोकस बिहार की राजनीति पर है. 

Bihar Politics Nitish Kumar Chirag Paswan bihar politics news bihar-election Chirag Paswan Bihar Bihar Election 2025 state news state News in Hindi
      
Advertisment