/newsnation/media/media_files/2025/10/04/bihar-election-2025-three-important-days-2025-10-04-11-31-08.jpg)
Bihar Election 2025:बिहार में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. लिहाजा राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा है. इस बीच आपको बता दें कि तीन दिन बिहार चुनाव से पहले काफी अहम साबित हो सकते हैं. इन तीन दिनों में आने वाले चुनाव को लेकर अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं. यही नहीं राजनीतिक दलों की रणनीति भी इन तीन दिनों में बदल या अंतिम रूप ले सकती है. आइए जानते हैं ये तीन दिन कौन से हैं और क्यों इन तीन दिनों को खास माना जा रहा है.
4 से 6 अक्टूबर काफी अहम
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एसआईआर के जरिए मतदाताओं की सूची जारी की. इस सूची पर विवाद भी हुआ लेकिन इसके बाद इलेक्शन कमीशन की ओर से फाइनल लिस्ट सामने आई. इस लिस्ट के जरिए जहां 65 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम काटे गए तो 21 लाख नए वोटर भी जोड़े गए. इन सब कवायदों के बाद अब चुनाव आयोग का एक दल बिहार पहुंचा है. ये दल दो दिन यानी 4 और 5 अक्टूबर को बिहार में ही रहेगा और चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा करेगा.
इस दौरान चुनाव आयोग का दल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम मीटिंग भी करेगा. इन बैठकों में प्रशासन और कानून-व्यवस्था की तैयारियों का रिव्यू होगा. यही कारण है कि 4 और 5 अक्टूबर बिहार चुनाव से पहले अहम माने जा रहे हैं.
मीटिंग में कौन-कौन लेगा हिस्सा
इस मीटिंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य के पुलिस नोडल ऑफिसर के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नोडल अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा इलेक्शन कमीशन की टीम बिहार के पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेगी. इस बैठक के बाद आगे दशा और दिशा तय की जाएगी. 5 अक्टूबर को ही चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा. इसका वक्त फिलहाल दोपहर 2 बजे रखा गया है. इस दौरान चुनाव आयोग अपनी तैयारिों की जानकारी साझा कर सकता है.
6 अक्टूबर भी मानी जा रही अहम
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि 4 और 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग की समीक्षा बैठकों के बाद 6 अक्टूबर यानी सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. दरअसल 20 नवंबर को बिहार सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अक्टूबर में दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के बाद चुनाव आयोग दो चरणों में मतदान और फिर मतगणना की तारीखों का ऐलान कर सकता है. नवंबर के महीने में ही चुनाव संपन्न कराने पर जोर रहेगा.
यानी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 4, 5 और 6 अक्टूबर की तारीखें काफी अहम मानी जा रही है. इन तारीखों पर राजनीतिक दलों के लिए पल-पल की अपडेट पर नजरें रहेंगी.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: इस दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी प्रशांत किशोर की पार्टी, खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी