Bihar Election 2025: सम्राट चौधरी के समर्थन में तारापुर पहुंचे नीतीश कुमार

Bihar Election 2025: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. यह दृश्य दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंधों और पार्टी की एकजुटता का प्रतीक बना.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. यह दृश्य दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंधों और पार्टी की एकजुटता का प्रतीक बना.

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सत्ता में वापसी के लक्ष्य के साथ वे लगातार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रैलियां कर रहे हैं और जनता से अपनी सरकार के कामकाज के आधार पर समर्थन की अपील कर रहे हैं. खराब मौसम के बावजूद उनका चुनावी अभियान रुका नहीं है. हाल ही में उन्होंने तारापुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया, जो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के समर्थन में आयोजित की गई थी.

Advertisment

जनता से की ये अपील

तारापुर की इस सभा में नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि वे सम्राट चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार के विकास की रफ्तार और तेज हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. सभा के दौरान नीतीश और सम्राट चौधरी के बीच मजबूत तालमेल देखने को मिला. सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. यह दृश्य दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंधों और पार्टी की एकजुटता का प्रतीक बना.

विशाल जनसभा को किया संबोधित

इसके बाद नीतीश कुमार ने मधेपुरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार भय, अपराध और अराजकता की चपेट में था. उस समय लोगों में असुरक्षा का माहौल था, लेकिन जब से उनकी सरकार बनी है, राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है और अमन-चैन का वातावरण कायम हुआ है.

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में अनेक काम किए हैं और बिहार अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सभा में मधेपुरा से कविता कुमारी शाह, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता और सिंघेश्वर से रमेश ऋषि सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि वे राज्य में स्थिरता और विकास बनाए रखने के लिए एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं.

यह भी पढ़ें: बिहार के बिना 'पूर्वोदय योजना' का विकास असंभव है : जीतन राम मांझी

Bihar Elections 2025 state News in Hindi Tarapur state news samrat-chaudhary JDU Nitish Kumar Bihar News
Advertisment