Bihar Election: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों अपने ‘बिहार प्रेम’ को लेकर चर्चा में हैं. उनके इस भाव को राज्य की राजनीति में एक नई दिशा और फ्रेम के रूप में देखा जा रहा है. खासतौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अस्वस्थता और राजनीतिक अनिश्चितता के बीच बिहार की सियासत में अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
चिराग पासवान की सक्रियता को कुछ राजनीतिक जानकार सी-वोटर सर्वे की प्रतिक्रिया मानते हैं. सर्वे में उन्हें भले ही सीएम पद की दौड़ में पांचवें नंबर पर रखा गया हो, लेकिन उनका युवा चेहरा और तेज-तर्रार वक्तव्य उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए हुए हैं. चिराग खुद को बिहार की राजनीति में गंभीर दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं, खासकर तब जब 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने 100% स्ट्राइक रेट दिया.
सी-वोटर सर्वे में पहले नंबर पर तेजस्वी यादव हैं, जिनका पूरा ध्यान बिहार की राजनीति पर केंद्रित है. वे न तो लोकसभा चुनाव लड़ते हैं और न ही राज्यसभा में गए हैं, जिससे साफ है कि उनका राजनीतिक भविष्य बिहार में ही है. दूसरे स्थान पर प्रशांत किशोर को रखा गया है, जो लगातार बिहार के मुद्दों जैसे कि रोजगार, पलायन और शिक्षा—पर काम कर रहे हैं. उनकी साफ नीति और जमीनी पकड़ उन्हें एक मजबूत विकल्प बनाती है.