/newsnation/media/media_files/2025/10/22/bihar-election-live-update-2025-10-22-08-56-10.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही सभी दल चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी शुक्रवार (24 अक्टूबर) से बिहार में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. इस बीच महागठबंधन के दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और वामपंथी दल बुधवार यानी 22 अक्टूबर को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन आखिरी समय में भी सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बना पाया. ऐसे में महागठबंधन की पार्टियों ने करीब दर्जन भर सीटों पर एक दूसरे के सामने अपने प्रत्याशी उतार दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन इन सीटों को लेकर सफाई दे सकते हैं.
- Oct 22, 2025 15:26 IST
मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी रद्द होने पर क्या बोलीं आरजेडी उम्मीदवार
Bihar Election 2025 Live: मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी रद्द होने का दावा करते हुए, राजद नेता श्वेता सुमन ने कहा कि, "दिल्ली से लगातार आरओ और सीओ पर दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि वे लाचार हैं. भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह दबाव डाल रहे थे. और कौन दबाव डाल रहा होगा? मैं निश्चित रूप से अदालत जाऊंगी. यहां से भाजपा उम्मीदवार संगीता ने अधिसूचना की तारीख के बाद अपना जाति प्रमाण पत्र जमा किया, लेकिन उन्होंने इसे 13 अक्टूबर को जमा किया. लेकिन चूंकि वह भाजपा से हैं, इसलिए कुछ नहीं किया जाएगा."
#WATCH | Kaimur, Bihar | Claiming that her candidature has been cancelled from Mohania Assembly constituency, RJD leader Shweta Suman says, " Pressure was constantly being placed on the RO and CO from Delhi. They were forced to make this decision. They said they were helpless...… pic.twitter.com/RujjOzCBOK
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 15:21 IST
तेजस्वी बिहार की जनता के साथ मज़ाक करना बंद करें: सुधांशु त्रिवेदी
Bihar Election 2025 Live: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव की चुनावी घोषणा की आलोचना की है और कहा है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता को राज्य की जनता के साथ मज़ाक करना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा, "बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद से राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. हर घर शौचालय से लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी सरकारी योजनाएँ हमारी 10 साल की सोच का प्रमाण हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए एनडीए और नीतीश जी का एक व्यवस्थित, सुसंगत और व्यावहारिक दृष्टिकोण है. तेजस्वी जी ने कहा कि वह 10 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन इसका असली मतलब यह है कि वे 10 लाख रुपये में नौकरी देंगे. इसका मतलब है कि अब वे नौकरी के बदले घर और संपत्ति लेंगे, जैसे पहले वे नौकरी के बदले ज़मीन लेते थे."
- Oct 22, 2025 15:18 IST
महागठबंधन मज़बूत: अशोक गहलोत
Bihar Election 2025 Live: बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई. उसके बाद अशोक गहलोत ने कहा कि एनडीए के खिलाफ महागठबंधन अपनी लड़ाई में दृढ़ है. उन्होंने कहा: "बिहार में महागठबंधन 243 सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. यहां दोस्ताना मुकाबले होते हैं, और ऐसा अन्य सभी राज्यों में भी होता है. बीजेपी और जदयू के खिलाफ महागठबंधन मज़बूत है."
#WATCH | Patna: On Bihar assembly elections, Congress observer for Bihar elections, Ashok Gehlot says, "... Mahagathbandhan in Bihar, focusing on 243 seats. There are friendly fights, and that happens in all other states as well. Mahagathbandha remains firm against the BJP and… pic.twitter.com/CzBit9op4s
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 09:46 IST
महागठबंधन सीटों को लेकर बंटा हुआ है: बिहार भाजपा अध्यक्ष
Bihar Election 2025 Live: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी महाठबंधन पर सीटों के बंटवारे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने महागठबंधन को 'महा-लट्ठ-बंधन' करार दिया है. उन्होंने कहा कि, "जिस तरह से महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा किया है और उम्मीदवारों का चयन किया है, बिहार की जनता और मतदाता अब इसे 'महा-लट्ठ-बंधन' कह रहे हैं. चुनाव में 'दोस्ताना लड़ाई' का क्या मतलब है?"
#WATCH | Patna | Bihar BJP president Dilip Jaiswal says, "The way the mahagathbandhan has divided seats and selected candidates, the people and voters of Bihar are now calling it the 'maha-latth-bnandhan'... What does 'friendly fight' mean in an election?... The public is… pic.twitter.com/eXurdLBo6Q
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 09:43 IST
संजय झा ने सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन पर साधा निशाना
Bihar Election 2025 Live:जद-यू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप न दे पाने को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "एनडीए के भीतर कभी कोई असंतोष नहीं था. हमने उचित चर्चा के बाद ही सब कुछ घोषित किया. यह बिहार के लिए एक बहुत बड़ा क्षण है. मेरा मानना है कि ये पांच साल तय करेंगे कि आने वाले 20-25 सालों में बिहार कहां खड़ा होगा क्योंकि बिहार अभी एक उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुज़र रहा है. सब कुछ बहुत सहजता से हुआ. दूसरी ओर, महागठबंधन में कोई विचार नहीं है, भ्रम की स्थिति है. एनडीए में कभी कोई भ्रम नहीं था."
#WATCH | #BiharElection2025 | On seat sharing in the NDA and Mahagathbandhan, JDU MP Sanjay Jha says, "...There was never any discontent within the NDA. We announced everything after proper discussions...This is a very big moment for Bihar, I believe that these five years will… pic.twitter.com/AIgSjPBQxa
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 09:41 IST
बिहार में राहुल गांधी कोई फैक्टर नहीं हैं: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
Bihar Election 2025 Live:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राज्य चुनावों में कोई फैक्टर नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मुझे एक भी ऐसा व्यक्ति दिखाइए जो कह रहा हो कि उसका वोट कट गया है. ये लोग असल में घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं. यह ममता दीदी की कृपा है कि सीमा बंद नहीं हो रही है. यह ममता और वामपंथी सरकारों का आशीर्वाद है कि हमारी 150 किलोमीटर लंबी सीमा खुली हुई है. इससे हमारे तीन राज्य बर्बाद हो रहे हैं."
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna | Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "Rahul Gandhi is not a factor at all... Show me one person who is saying that their vote has been cut... These people basically want to protect infiltrators... It's Mamata Didi's grace that the border… pic.twitter.com/HQ3XQHBH0o
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 09:39 IST
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा कोई नई बात नहीं: प्रशांत किशोर
Bihar Election 2025 Live:जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अक्टूबर के बिहार दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनका बिहार आना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि, "वह पिछले चार महीनों से बिहार आ रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि भाजपा के 110 उम्मीदवारों में से कितने अति पिछड़े वर्ग के नेताओं को टिकट दिया गया है."
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | On PM Modi visiting Bihar, Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "He has been coming to Bihar for the past four months. This is nothing new...PM Modi should tell from the 110 candidates of the BJP, tickets have been given to how… pic.twitter.com/0RhKsOS1DO
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 09:38 IST
राहुल गांधी का बिहार से कोई लेना-देना नहीं- प्रशांत किशोर
Bihar Election 2025 Live: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "राहुल गांधी बिहार में सिर्फ़ इसलिए सक्रिय थे क्योंकि वह राजद पर दबाव बनाकर उससे ज़्यादा से ज़्यादा सीटें लेना चाहते थे."
#WATCH | Patna, Bihar | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "Rahul Gandhi was only active in Bihar as he wanted to take maximum seats from the RJD by putting pressure on them. He has nothing to do with Bihar and issues of the… pic.twitter.com/ylGHk2qcdA
— ANI (@ANI) October 22, 2025 - Oct 22, 2025 09:36 IST
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से किन मुद्दों पर हो सकती है बात
Bihar Election 2025 Live: बता दें कि दोनों चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी महागठबंधन अभी तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम रूप नहीं दे पाया है और गठबंधन के सदस्यों ने कम से कम 12 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा की है. उम्मीद है कि बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन इस बारे में कुछ नहीं जानकारी दे सकता है.
- Oct 22, 2025 09:34 IST
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये नेता रहेंगे मौजूद
Bihar Election 2025 Live: बुधवार को पटना में होने वाली महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन से नेता शामिल होंगे इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वाम दलों के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं.
- Oct 22, 2025 09:32 IST
महागठबंधन आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज है. पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब सभी पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई हैं. इस बीच आज यानी बुधवार को महागठबंधन पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गठबंधन अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगा.