Bihar Election Live: महागठबंधन में एक उम्मीदवार दूसरे उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहा: सम्राट चौधरी

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है. लेकिन महागठबंधन अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर उलझा हुआ है.

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है. लेकिन महागठबंधन अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर उलझा हुआ है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Chunav Live

बिहार चुनाव 2025 Photograph: (Social Media)

Bihar Election 2025 Live: बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार (17 अक्टूबर) को समाप्त हो गई. फिलहाल दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं. बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. हालांकि, कांग्रेस ने कई सीटों पर लंबी बातचीत के बाद अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जबकि अभी भी कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पेच फंसा हुआ है. जैसे ही इन सीटों पर सहमति बन जाएगा. महागठबंधन की पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देंगी. जबकि कुछ सीटों पर इस चुनाव में फ्रेंडली फाइट भी देखने को मिल सकती है.

Advertisment
  • Oct 18, 2025 20:51 IST

    महागठबंधन में एक उम्मीदवार दूसरे उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहा: सम्राट चौधरी

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि महागठबंधन में बंटवारा कहा पर हुआ है। महागठबंधन में सिर फोड़े गए हैं। एक उम्मीदवार दूसरे उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में खड़ा है।  उन्होंने कहा कि हम (एनडीए) पहले ही 243 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके हैं। पूरे बिहार में लोग नामांकन  दाखिल कर रहे हैं। सभी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.



  • Oct 18, 2025 15:01 IST

    बिहार चुनाव के लिए दर्जनभर रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें कब कहां है पीएम की जनसभा

    Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी दर्जनभर रैलियां करेंगे. पीएम मोदी सिर्फ चार दिनों में ही पूरे राज्य में 12 रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम में होगी. उसी दिन पीएम मोदी भागलपुर और गया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 28 अक्टूबर को पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में पीएम मोदी की रैली होगी. जबकि 1 नवंबर को पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, छपरा भी पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.



  • Oct 18, 2025 14:56 IST

    पहले चरण के लिए 1250 से अधिक दर्ज किए गए नामांकन

    Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. इन विधानसभा सीटों पर अब तक 1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस संख्या के और बढ़ने का अनुमान है क्योंकि अभी तक सभी जिलों के आंकड़े सामने नहीं आई है.



  • Oct 18, 2025 14:53 IST

    मुकेश सहनी ने 6 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

    Bihar Election 2025 Live: विकासशील इंसान पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को बिहार चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. वीआईपी ने गौरा बौराम सीट से संतोष सहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि दरभंगा शहर से उमेश सहनी और आलमनगर से नवीन निषाद को टिकट दिया है. वहीं औराई से भोगेंद्र सहनी, बरुराज से राकेश राय और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती सदा (SC) को अपना उम्मीदवार बनाया है.



  • Oct 18, 2025 14:49 IST

    मंगलवार को चुनावी रैली करेंगे नीतीश कुमार

    Bihar Election 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि सीएम नीतीश कुमार मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनकी ये रैली मुजफ्फरपुर में होगी.



  • Oct 18, 2025 14:46 IST

    महागठबंधन से अलग हुए पशुपति पारस

    Bihar Election Live 2025: बिहार चुनाव में महागठबंधन के साथी बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बनाने वाले पशुपति पारस ने अब महागठबंधन से अलग हो गए हैं. सीट  बंटवारे को लेकर मची उठापटक के बीच उन्होंने एलान किया कि वे महागठबंधन के साथ नहीं बल्कि अकेले चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ उनकी पार्टी ने 33  सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.



  • Oct 18, 2025 12:53 IST

    महागठबंधन में 10 सीटों पर होगी फ्रेंडली फाइट

    Bihar Election 2025 Live:बिहार चुनाव के प्रचार शुरू हो गया है, पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. वहीं  इस चुनाव में महागठबंधन में अब 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइ होना तय है. अब वारसलीगंज से कांग्रेस ने मनटन सिंह को प्रत्याशी बनाया है और उन्हें सिंबल भी दे दिया है. वहीं आरजेडी ने अनिता देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है और सिंबल दे दिया है. अनिता देवी बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं, वह पिछले साल मुंगेर से राजद से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी  हैं. वारसलीगंज पर राजद और कांग्रेस में पेच फंसा है.



  • Oct 18, 2025 09:19 IST

    सातवीं बार चुनावी मैदान में श्रवण कुमार

    Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनावी उठापटक जारी है. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर रहे हैं. ऐसे कई उम्मीदवार है जो कई बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं जेडीयू नेता श्रवण कुमार, जो सातवीं बार नालंदा विधानसभा से जेडीयू की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. श्रवण कुमार शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.



Nitish Kumar Tejashwi yadav bihar-election bihar-election-live-update bihar-elections mukesh sahani Bihar Election 2025 bihar Chunav news Bihar chunav Bihar Elections 2025
Advertisment