Bihar Election 2025 Live: तेजस्वी यादव CM तो मुकेश सहनी होंगे डिप्टी सीएम का चेहरा, अशोक गहलोत ने किया एलान

Bihar Election 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव को शोर जारी है. गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. इसके साथ ही महागठबंधन की भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें बड़ा एलान किया जा सकता है.

Bihar Election 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव को शोर जारी है. गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. इसके साथ ही महागठबंधन की भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें बड़ा एलान किया जा सकता है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025 Photograph: (Social Media)

Bihar Election 2025 Live Updates:बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच महागठबंधन गुरुवार (23  अक्टूबर) को एक बार फिर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है. बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को गठबंधन के भीतर तनाव कम करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को पटना भेजा था. गहलोत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

Advertisment

उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4-5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हो सकता है. इस बीच, राजद ने मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता छेदी पासवान के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को अपना समर्थन दिया है. यह कदम राजद की उम्मीदवार श्वेता सुमन को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद उठाया गया.

  • Oct 23, 2025 15:21 IST

    गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले महागठबंधन 'टिकट बेचने वाली पार्टियों' का समूह

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार चुनाव के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गयी है, इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि बिहार में विपक्षी गठबंधन "टिकट बेचने वाली पार्टियों" का समूह है.



  • Oct 23, 2025 12:56 IST

    तेजस्वी यादव CM तो मुकेश सहनी होंगे डिप्टी सीएम का चेहरा, अशोक गहलोत ने किया एलान

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव में महाठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया. वहीं मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया गया है. इस बात का एलान राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने उनके नाम का एलान किया. गहलोत ने कहा कि कल से हम सब चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं.



  • Oct 23, 2025 12:41 IST

    महागठबंधन ने बिहार चुनाव में मुकेश सहनी को घोषित किया डिप्टी सीएम का चेहरा

    Bihar Elections 2025 Live: पटना में महाठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को बिहार चुनाव में महाठबंधन का उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया.



  • Oct 23, 2025 10:58 IST

    पटना में थोड़ी देर में शुरू होगी महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    Bihar Elections 2025 Live: पटना में थोड़ी देर में महागठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे पटना के होटल मौर्या में होगी. इस कार्यक्रम के लिए मंच तैयार हो चुका है, जिस पर सिर्फ़ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है. पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.



  • Oct 23, 2025 10:56 IST

    एआईएमआईएम के महुआ प्रत्याशी बच्चा राय के खिलाफ FIR दर्ज

    Bihar Elections 2025 Live:बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीचएआईएमआईएम के महुआ उम्मीदवार बच्चा राय के खिलाफ फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.



  • Oct 23, 2025 10:54 IST

    महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर लगाए गए तेजस्वी यादव के पोस्टर

    Bihar Elections 2025 Live: पटना में आज होने वाली महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरों वाले बोर्ड और पोस्टर लगाए गए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सीएम का दावेदार घोषित किया जा सकता है.



  • Oct 23, 2025 10:51 IST

    दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन

    Bihar Elections 2025 Live:  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है. इस चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. जबकि दोनों चरणों के वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी.



  • Oct 23, 2025 08:39 IST

    बिहार में 20 सालों में कानून का राज स्थापित किया- सीएम नीतीश कुमार

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीचबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पिछले 20 सालों में कानून का राज स्थापित करने के लिए सक्रिय रूप से काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती आरजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तब लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते थे.



  • Oct 23, 2025 08:32 IST

    मेरा एकमात्र उद्देश्य तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है: आरजेडी उम्मीदवार शिवानी शुक्ला

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस दौरान लालगंज सीट से आरजेडी की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला ने कहा कि,"यह मेरी लड़ाई नहीं है; यह जनता की लड़ाई है. लालगंज के लोग अपने लिए लड़ रहे हैं. जब मुझे शुरुआत में टिकट नहीं मिला था, तो मैंने कहा था कि मैं तेजस्वी के लिए लड़ूंगी क्योंकि मेरा एकमात्र उद्देश्य उन्हें मुख्यमंत्री बनाना है. यह मेरी लड़ाई नहीं है."



  • Oct 23, 2025 08:29 IST

    माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप

    Bihar Elections 2025 Live: 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता राहुल गांधी के आश्वासन के बावजूद उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट नहीं दिया गया. पत्रकारों से बात करते हुए, भागीरथ मांझी ने दावा किया कि वह चार दिन दिल्ली में रहे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिले और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा किए, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया.



  • Oct 23, 2025 08:26 IST

    महागठबंधन की आज भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

    Bihar Elections 2025 Live: सीटों के बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच महागठबंधन आज भी एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. जिसमें तेजस्वी यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने की संभावना है.



  • Oct 23, 2025 08:25 IST

    मोहनिया में राजद ने निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान का समर्थन किया

    Bihar Elections 2025 Live:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता छेदी पासवान के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को अपना समर्थन दे दिया. यह कदम राजद की आधिकारिक उम्मीदवार श्वेता सुमन को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद उठाया गया है.



Nitish Kumar BJP RJD JDU Tejashwi yadav samrat-chaudhary bihar-election bihar-elections Bihar Election 2025 Bihar chunav Bihar Elections 2025
Advertisment