Bihar Election 2025 Live Updates: सीट बंटवारे से नाखुश हैं उपेंद्र- शेर-ओ-शायरी से जताई नाराजगी

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू हो गया है. प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक नामांकन भर सकेंगे. चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबरों पर नजर बनाए रखने के लिए बने रहें Newsnationtv.com के साथ.

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू हो गया है. प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक नामांकन भर सकेंगे. चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबरों पर नजर बनाए रखने के लिए बने रहें Newsnationtv.com के साथ.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Bihar Election Live Updates

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू हो गया है. प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक नामांकन भर सकेंगे. चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबरों पर नजर बनाए रखने के लिए बने रहें Newsnationtv.com के साथ. 

Advertisment
  • Oct 13, 2025 12:17 IST

    सीट बंटवारे से नाखुश हैं उपेंद्र- शेर-ओ-शायरी से जताई नाराजगी

    सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाह की नाराजगी सामने आई है. उन्होंने एक बार फिर पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. कुशवाह ने पोस्ट कर लिखा- बादलों ने फिर साजिश की है..जहां मेरा घर था वहीं बारिश की है. उनके इस पोस्ट से एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं की अटकलों को हवा मिल गई है. 



  • Oct 13, 2025 10:20 IST

    जल्द सीटों को लेकर हो जाएगा ऐलान- सम्राट चौधरी

    NDA में सीटों के बंटवारे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "सीटों का बंटवारा हो गया है। चर्चा करके प्रत्याशियों को लेकर भी जल्द स्पष्टता मिल जाएगी।"



  • Oct 13, 2025 10:02 IST

    जनसुराज पार्टी की दूसरी सूची हो सकती है जारी

    सोमवार 13 अक्टूबर को ही जनसुराज पार्टी की ओर से दूसरी सूची भी जारी की जा सकती है. बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने पहली सूची जारी की थी. इस सूची में 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. हालांकि इन नामों के ऐलान के बाद से ही पार्टी में टकराव की खबरें भी सामने आई थीं. टिकट कटने की वजह से ही कई समर्थक नाराज नजर आए थे. इस टकराव के बीच अब सबकी नजरें दूसरी सूची पर है. 



  • Oct 13, 2025 10:01 IST

    आज सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है महागठबंधन

    पहले और दूसरे चरण के मतदान का नामांकन शुरू हो गया है. लेकिन अब तक महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि 13 अक्टूबर को इस पर बड़ा अपडेट आ सकता है. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि कांग्रेस इस बार कितनी सीटों पर लड़ रही है. 



  • Oct 13, 2025 09:54 IST

    दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से होगी शुरू

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू हो रही है. इस चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. 



Bihar Election 2025 bihar-assembly-election bihar assembly election 2025 Bihar Election Latest News bihar-election-live-update Bihar News
Advertisment