/newsnation/media/media_files/2025/10/19/bihar-elections-2025-2025-10-19-09-28-17.jpg)
Bihar Elections 2025 Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बार राज्य में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में कुल 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को खत्म हो गई. फिलहाल नामांकन पत्रों की जांच चल रही है. पहले चरण के कई प्रत्याशियों के नामांकन रद्द भी हुए हैं.
- Oct 19, 2025 09:47 IST
पटना पहुंचे सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग
Bihar Election 2025 Live:बिहार में चुनावी शोर जारी है. इस बीच रविवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पटना पहुंचे.
#WATCH | Patna, Bihar | Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang arrives in Patna pic.twitter.com/FMGekEze9R
— ANI (@ANI) October 19, 2025 - Oct 19, 2025 09:46 IST
RJD ने शाहनवाज को दिया जोकीहाट से टिकट
Bihar Election 2025 Live: वहीं बिहार चुनाव मेंRJD ने जोकीहाट सीट से शाहनवाज को टिकट दिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शाहनवाज को पार्टी का सिंबल देकर उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि शाहनवाज तसलीमुद्दीन के बेटे हैं. पिछले चुनाव में शाहनवाज ने AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में वे आरजेडी में शामिल हो गए थे.
- Oct 19, 2025 09:42 IST
चुनाव आयोग ने किए निष्पक्ष मतदान के व्यापक इंतजाम
Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान के लिए उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है.