Bihar Election Live: महागठबंधन से अलग हुई JMM, 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी

Bihar Election Live: बिहार में चुनावी उठा-पटक जारी है. पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच हो चुकी है, कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है.

Bihar Election Live: बिहार में चुनावी उठा-पटक जारी है. पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच हो चुकी है, कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025 Photograph: (Social Media)

Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बार राज्य में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में कुल 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को खत्म हो गई. फिलहाल नामांकन पत्रों की जांच चल रही है. पहले चरण के कई प्रत्याशियों के नामांकन रद्द भी हुए हैं.

Advertisment
  • Oct 19, 2025 09:47 IST

    पटना पहुंचे सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग

    Bihar Election 2025 Live:बिहार में चुनावी शोर जारी है. इस बीच रविवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पटना पहुंचे.



  • Oct 19, 2025 09:46 IST

    RJD ने शाहनवाज को दिया जोकीहाट से टिकट

    Bihar Election 2025 Live: वहीं बिहार चुनाव मेंRJD ने जोकीहाट सीट से शाहनवाज को टिकट दिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शाहनवाज को पार्टी का सिंबल देकर उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि शाहनवाज तसलीमुद्दीन के बेटे हैं. पिछले चुनाव में शाहनवाज ने AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में वे आरजेडी में शामिल हो गए थे.



  • Oct 19, 2025 09:42 IST

    चुनाव आयोग ने किए निष्पक्ष मतदान के व्यापक इंतजाम

    Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान के लिए उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है.



Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025 bihar-elections bihar-election-live-update bihar-election bihar-news-in-hindi
Advertisment