/newsnation/media/media_files/2025/10/27/bihar-election-2025-live-2025-10-27-08-37-42.jpg)
Bihar Election 2025 Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच सोमवार (27 अक्टूबर) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी ये जनसभा सारण में होगी. इससे पहले उन्होंने कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.
इस बीच रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एनडीए सहयोगी चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि, लोजपा और जदयू के बीच सब ठीक है. उन्होंने कहा कि एनडीए राज्य में सरकार बनाएगा और उनकी जीत पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. बता दें कि इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरण में हो रहा हैं. पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा. जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
- Oct 27, 2025 19:49 IST
बंगाल भाजपा ने अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर EC से करी शिकायत
पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एसआईआर की घोषणा के बाद 235 अधिकारियों, 17 जिलाधिकारियों, 22 अपर जिलाधिकारियों, 45 उपखंड अधिकारियों और 151 बीडीओ शामिल हैं के तबादलों के उल्लंघन से जुड़ी शिकायत को दर्ज कराया है. पश्चिम बंगाल भाजपा, चुनाव आयोग की मंजूरी के बिना किए गए ‘अनियमित तबादलों’ को तुरंत रद्द करने की डिमांड की है.
- Oct 27, 2025 15:19 IST
बिहार की जनता खराब सरकार से छुटकारा चाहती है: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष
Bihar Election 2025 Live Update: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वे बिहार में सरकार बनाएंगे, क्योंकि लोग वहां की 'खराब सरकार' से तंग आ चुके हैं.
- Oct 27, 2025 13:11 IST
राहुल और तेजस्वी 'ना लायक' हैं: जेडीयू के अजय आलोक
Bihar Election 2025 Live Update: कांग्रेस पार्टी के पोस्टर में राहुल गांधी को 'जननायक' बताए जाने पर जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि राहुल और तेजस्वी 'ना नायक' हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: On Congress's "Jan-Nayak" tweet featuring Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, BJP national spokesperson Ajay Alok says, "... Both of them (Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav) are neither 'layak' nor 'jan-nayak', they are just 'naa-layak'... Rahul Gandhi is the… pic.twitter.com/mSrIeVpAn9
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 13:10 IST
मंगलवार को प्रियंका गांधी की बेगूसराय और सहरसा में जनसभा
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में चुनाव प्रचार जारी है. मंगलवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बिहार में होंगी. जहां वे दो जनसभाएं करेंगी. उनकी पहली रैली बेगूसराय और दूसरी सहरसा में होगी.
- Oct 27, 2025 13:08 IST
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में खड़गे, राहुल, प्रियंका भी शामिल
Bihar Election 2025 Live Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.
- Oct 27, 2025 13:06 IST
कांग्रेस भारत को इस्लामिक राष्ट्र बना देगी: भाजपा नेता अजय आलोक
Bihar Election 2025 Live Update: संविधान परिवर्तन के कांग्रेस के आरोपों पर, बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह देश को इस्लामिक राष्ट्र बना देगी.
#WATCH | Patna, Bihar: BJP national spokesperson Ajay Alok says, "They have changed the Constitution many times. The Constitution has been changed 90 times under Congress's rule... If they had their way, they would change the Constitution and turn it into an Islamic nation. This… pic.twitter.com/xMhcjtQms4
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 13:05 IST
लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच है: प्रशांत किशोर
Bihar Election 2025 Live Update: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव में महागठबंधन तीसरे स्थान पर है और लड़ाई एनडीए और उनकी पार्टी के बीच है.
#WATCH | Purnea, Bihar | On #BiharAssemblyElections, Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "We are visiting every assembly constituency. Mahagathbandhan is in the third position. The fight is between NDA and Jan Suraaj. The announcements made by Tejashwi Yadav in the last 5… pic.twitter.com/9I3DWgpzfU
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 13:04 IST
एसआईआर को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए: जदयू
Bihar Election 2025 Live Update: जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शानदार ढंग से किया गया और अवैध मतदाताओं को हटाने के लिए यह अभ्यास पूरे देश में किया जाना चाहिए.
- Oct 27, 2025 13:01 IST
SIR के ज़रिए वोट चुराना सही नहीं है- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी
Bihar Election 2025 Live Update: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग सरकार का पक्ष लेगा तो विपक्ष अपनी आवाज़ उठाएगा.
#WATCH | Patna, Bihar: On the SIR issue, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "There is no objection to the SIR... However, it is not right to steal votes through SIR or to deprive any citizen of the country of their right to vote... If the Election Commission is seen working in… pic.twitter.com/Gx49dIXoe3
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 10:44 IST
मंगलवार को घोषणापत्र जारी करेगा महागठबंधन, पटना में 4:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने घोषणापत्र तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी करेगा. महागठबंधन पटना में मंगलवार की शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना घोषणापत्र जारी करेगा.
- Oct 27, 2025 10:33 IST
मैं धर्म के खिलाफ नहीं हूं: खेसारी लाल यादव ने रवि किशन को दिया जवाब
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने बीजेपी नेता और सांसद रवि किशन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मंदिरों के साथ-साथ अस्पताल और स्कूल भी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं.
#WATCH | Chapra, Bihar: Singer-actor and RJD leader Khesari Lal Yadav says, "I can't understand why candidates can stoop so low to win elections as to get their own people to make videos and share them on their own IDs. Imagine their mentality? They want to share inappropriate… pic.twitter.com/5KixnJj5fb
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 10:22 IST
अगर 'जंगल राज' लौट आया तो रुक जाएगा बिहार का विकास: विजय कुमार सिन्हा
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर आगामी विधानसभा चुनावों में महागठबंधन सत्ता में आया तो बिहार में 'जंगल राज' लौट आएगा और बिहार का विकास रुक जाएगा.
- Oct 27, 2025 10:20 IST
बहुमत से बनाएंगे सरकार- बीजेपी नेता जिबेश कुमार
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार सरकार में मंत्री जिबेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से एनडीए का चेहरा हैं और वे इस बार भी बहुमत से सरकार बनाएंगे.
- Oct 27, 2025 09:27 IST
इंडी का 'महागठबंधन' एक हफ्ते तक 'जुमलेबाजी' करेगा- दिलीप जायसवाल
Bihar Election 2025 Live Update: राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "इंडी का 'महागठबंधन' एक हफ्ते तक 'जुमलेबाजी' करेगा क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है. अब मतदाता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'जुमलेबाजी' में नहीं फंसेंगे. जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए सरकार बनाएगी."
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav, Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "The 'Mahalathbandhan' of INDIA alliance will do 'jumlebazi' for one week as they do not have any other issue. Now the voters won't fall for Rahul Gandhi's and Tejashwi Yadav's… pic.twitter.com/QkZUCHTv4Z
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 09:11 IST
बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जरूरत: धर्मेंद्र प्रधान
Bihar Election 2025 Live Update: केंद्रीय मंत्री और बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में काफी विकास हुआ है. उन्होंने बिहार को दी गई परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा.
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister and BJP election in-charge Dharmendra Pradhan says, "The main issue in Bihar is fulfilling the aspirations of Bihar's youth. Bihar has immense potential. In the last 20 years, and especially in the last 11 years, Prime Minister Narendra Modi… pic.twitter.com/C5wnNeTzVK
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 09:05 IST
बिहारी होना अब गर्व की बात: नीतीश कुमार
Bihar Election 2025 Live Update: उधरबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि "बिहारी होना अब निवासियों के लिए गर्व की बात है."
- Oct 27, 2025 09:03 IST
विपक्ष चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकता है: चिराग पासवान
Bihar Election 2025 Live Update: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रालोद) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दल चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकते हैं. उन्होंने यह टिप्पणी चुनाव प्रचार के दौरान लोजपा नेता अरुण कुमार के काफिले पर हुए हमले के बाद की.
#WATCH | Patna, Bihar | Union Minister Chirag Paswan says, "The opposition parties, especially the RJD, have the ideology of using any means necessary to win elections. Our fight is against this mindset... The convoy of the NDA candidate of Bhaktiyarpur, LJP leader Arun Kumar,… pic.twitter.com/BjnbaeoTSL
— ANI (@ANI) October 27, 2025 - Oct 27, 2025 09:02 IST
लोगों के लिए काम करना चाहती हूं': बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर
Bihar Election 2025 Live Update: वहीं अलीनगर से बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह बिहार के लोगों के लिए काम करने के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सभी योजनाएं महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए हैं.
- Oct 27, 2025 09:00 IST
बीजेपी सांसद से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी
Bihar Election 2025 Live Update:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय जायसवाल को कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए फोन आया. कॉल करने वाले ने मांग पूरी न होने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है, एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी.
- Oct 27, 2025 08:58 IST
कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता: तेज प्रताप यादव
Bihar Election 2025 Live Update: उधर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें महुआ के लोगों का समर्थन मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने उनकी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता.
- Oct 27, 2025 08:56 IST
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार चुनाव के लिए रैलियां और जनसभाएं तेज हो गई हैं. इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख तेजस्वी यादव ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो यादव बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव ने रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक दिया जाएगा.
- Oct 27, 2025 08:51 IST
हमारे कुछ कार्यकर्ता खुश नहीं- कांग्रेस के बिहार प्रभारी
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव जारी है. लेकिन अभी भी टिकट वितरण को लेकर कुछ पार्टियों के कार्यकर्ताओं में नाराजगी बनी हुई है. इस बीच कांग्रेस के राज्य प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि, "हमारे कुछ कार्यकर्ता खुश नहीं हैं." उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन में टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कुछ कार्यकर्ता नाखुश हैं. हालांकि, अल्लावरु ने आश्वासन दिया कि इस स्थिति से निपटा जाएगा.
VIDEO | Bihar Assembly Elections 2025: Congress state in-charge, Krishna Allavaru said, "Some of our workers are not happy over ticket distribution; we're tackling it." #BiharElections2025#BiharElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/EDbBxlpn9M - Oct 27, 2025 08:47 IST
CM नीतीश कुमार ने चिराग पासवान से की मुलाकात
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में इनदिनों छठ महापर्व के साथ विधासनभा चुनाव की भी धूम मची हुई है. इस बीच रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा उत्सव के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे. जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई.
धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।@NitishKumarpic.twitter.com/hy1EbuqHFK
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 26, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us