Bihar Election Live: 'मैं बिहार बनाने आया हूं', खगरिया की रैली में बोले तेजस्वी यादव

Bihar Election Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार और रैलियों का दौर शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव प्रचार की शुरूआत की. वहीं गृह मंत्री अमित शाह में बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Bihar Election Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार और रैलियों का दौर शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव प्रचार की शुरूआत की. वहीं गृह मंत्री अमित शाह में बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election Live Update

Bihar Election Live Update Photograph: (Social Media)

Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है. महागठबंधन और एनडीए के के नेता राज्य में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए ज़ोरदार प्रचार अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.

Advertisment

गृह मंत्री शाह की आज ताबड़तोड़ तीन रैलियां

अब शनिवार यानी 25 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार में ताबड़तोड़ तीन रैलियां करेंगे. गृह मंत्री शाह की ये रैलियां खगड़िया, मुंगेर और नालंदा जिलों में होंगी. वहीं एनडीए के अन्य शीर्ष नेता- जिनमें बीजेपी, जेडीयू और, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.

  • Oct 25, 2025 15:32 IST

    'मैं बिहार बनाने आया हूं', खगरिया की रैली में बोले तेजस्वी यादव

    Bihar Election 2025 Live Update:बिहार में रैलियों का दौर जारी है. इस बीच तेजस्वी यादव नेखगड़िया में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि,  "मैं यहाँ सिर्फ़ सरकार बनाने नहीं आया हूं, मैं यहां बिहार बनाने आया हूं."



  • Oct 25, 2025 13:30 IST

    जनता बदलाव चाहती है: राजद नेता तेजस्वी यादव

    Bihar Election 2025 Live Update:राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और राज्य का माहौल महागठबंधन के पक्ष में है. उन्होंने कहा, "बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है. कल प्रधानमंत्री यहां आए थे. उनके भाषण का एक-एक वाक्य और एक-एक शब्द नकारात्मक था. उन्होंने कुछ भी सकारात्मक नहीं कहा. हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया?"



  • Oct 25, 2025 13:28 IST

    नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर उठाए सवाल

    Bihar Election 2025 Live Update: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 20 महीने के भीतर सरकारी नौकरी देने के चुनावी वादे पर सवाल उठाया है और कहा है कि महागठबंधन कभी विकास की बात नहीं करेगा. उन्होंने कहा, "वे 20 महीने में क्या कर सकते हैं? वे विकास की बात नहीं करेंगे; वे डकैती कराएंगे, गरीबों की ज़मीन हड़पेंगे या अपहरण उद्योग लगाएंगे। पिछले 20 सालों में एनडीए सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ है, वह उनकी (तेजस्वी यादव की) सोच में भी नहीं है. महिलाओं, गरीबों, किसानों और युवाओं का उत्थान करना उनकी नीयत में भी नहीं है."



  • Oct 25, 2025 10:22 IST

    राजद कार्यालय के बाहर लगा 'बिहार का नायक' का पोस्टर!

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार चुनाव में आरजेडी भी जोरदार तैयारी में लगी हुई है. इस बीचपटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर राजद नेता तेजस्वी यादव का एक पोस्टर लगा है, जिस पर "बिहार का नायक" लिखा है. बता दें कि महाठबंधन में तेजस्वी यादव को विपक्षी गठबंधन के सीएम का चेहरा घोषित किया है.



  • Oct 25, 2025 10:20 IST

    प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को फिर बिहार आएंगे- दिलीप जायसवाल

    Bihar Election 2025 Live Update: वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को फिर बिहार आएंगे. उन्होंने बताया कि वह मोतीपुर और मुजफ्फरपुर में रहेंगे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री छठ पूजा के ठीक बाद 30 अक्टूबर को फिर बिहार आ रहे हैं. उनका पहला कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में होगा. मुजफ्फरपुर के बाद उनका छपरा में एक कार्यक्रम होगा और इन दो कार्यक्रमों के बाद नवंबर में भी उनके कार्यक्रम जारी रहेंगे. फिलहाल, प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में कार्यक्रमों के लिए बिहार आ रहे हैं."



  • Oct 25, 2025 10:17 IST

    बिहार की जनता विकास चाहती है: केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल

    Bihar Election 2025 Live Update: केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने शनिवार को कहा कि बिहार की जनता विकास और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है. उन्होंने कहा, "बिहार के सभी मतदाता बिहार का विकास चाहते हैं. जिस तरह उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देखी है, वे वैसी ही सरकार देखना चाहते हैं. बिहार की जनता 'जंगल राज' को नहीं भूली है."



  • Oct 25, 2025 10:16 IST

    बिहार की चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान ने आरजेडी पर साधा निशाना

    Bihar Election 2025 Live Update: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के बरहिमा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के प्रचार के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत "बिहार की पावन भूमि" को नमन करते हुए की और इसे "ज्ञान, दर्शन, करुणा, प्रेम और सद्भाव" की भूमि बताया. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा.



  • Oct 25, 2025 10:14 IST

    पीएम मोदी ने छठ महापर्व की दी शुभकामनाएं

    Bihar Election 2025 Live Update: शनिवार से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों, खासकर बिहार के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने X पर पोस्ट किया, "आज से छठ पर्व शुभ मुहूर्त में शुरू हो रहा है. बिहार समेत देश भर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं."



  • Oct 25, 2025 10:12 IST

    महागठबंधन में सभी एकजुट- सपा नेता

    Bihar Election 2025 Live Update: इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा है कि महागठबंधन में सभी एकजुट हैं. उनकी यह टिप्पणी बिहार चुनाव में महागठबंधन के प्रचार के लिए उनकी पार्टी द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के एक दिन बाद आई है. उन्होंने कहा, "पार्टी में सभी एकजुट हैं, किसी को किसी से कोई शिकायत नहीं है. पूरी पार्टी के सभी बड़े नेता पार्टी को आगे बढ़ाने और अगली सरकार बनाने की बात कर रहे हैं."



  • Oct 25, 2025 10:10 IST

    सपा ने बिहार चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार चुनाव से पहले, समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को महागठबंधन के लिए अपनी पार्टी के स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आज़म खान, सांसद राजीव राय, इकरा हसन, प्रिया सरोज समेत 20 अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.



  • Oct 25, 2025 10:07 IST

    बिहार में चुनाव प्रचार के बीच शुरू हुआ छठ महापर्व

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में चुनाव प्रचार के बीच शनिवार को छठ महापर्व का त्योहार भी शुरू हो गया. छठ पर्व के लिए हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों में काम करने वाले बिहार के लोग भी भी अपने घर पहुंचे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि छठ महापर्व के बाद भी बहुत से लोग चुनाव प्रचार तक अपने घर ही रहेंगे और मतदान के बाद ही दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में अपने काम पर लौटेंगे. शनिवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु 'नहाय खाय' की रस्म निभाते हुए देखे गए.



  • Oct 25, 2025 10:04 IST

    महागठबंधन ने भी तेज किया चुनाव प्रचार

    Bihar Election 2025 Live Update: उधर महागठबंधन ने भी बिहार में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वामपंथी दलों वाले इस गठबंधन ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और मुकेश सहनी को उप-मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.



  • Oct 25, 2025 10:03 IST

    अमित शाह की बिहार में ताबड़तोड़ तीन रैलियां

    Bihar Election 2025 Live Update: बिहार में चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री बिहार में ताबड़तोड़ तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह शनिवार को खगड़िया, मुंगेर और नालंदा जिलों में लगातार तीन रैलियों करेंगे.



Bihar Elections 2025 Bihar chunav Bihar Election 2025 bihar-elections bihar-election Tejashwi yadav JDU RJD congress BJP Nitish Kumar
Advertisment