/newsnation/media/media_files/2025/10/28/bihar-election-live-2025-10-28-09-48-07.jpg)
Bihar Election 2025 Live Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. छठ महापर्व के समापन के साथ ही राज्य का राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है. सभी प्रमुख दलों के नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में लगातार चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ दस दिन बाकी बचे हैं. ऐसे में उम्मीदवार और पार्टियां मतदाताओं तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच महागठबंधन मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को बिहार के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगा. जिसमें रोजगार, महंगाई, शिक्षा और किसान कल्याण जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. वहीं एनडीए भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करने की तैयारी कर रहा है. बिहार चुनाव के हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ.
- Oct 28, 2025 18:47 IST
जनसुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर को नोटिस, दो वोटर आईडी का मामला
चुनाव आयोग ने मंगलवार को जनसुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर को 2 वोटर आईडी को लेकर नोटिस जारी किया है. तीन दिनों में जवाब मांगा है. पीके का नाम बिहार के साथ पश्चिम बंगाल में भी सामने आया है.
- Oct 28, 2025 14:21 IST
बिहार चुनाव के लिए NDA का घोषणा पत्र तैयार, गुरुवार को किया जाएगा जारी
Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. इस बीच बीच खबर आई है कि एनडीए ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है. एनडीए गुरुवार यानी 30 अक्टूबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगा. घोषणा पत्र जारी करते वक्त एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे.
- Oct 28, 2025 13:50 IST
अखिलेश यादव इस दिन करेंगे बिहार में रैलियां, जानें कहां होगी सपा मुखिया की चुनावी जनसभा
Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की रैली को लेकर भी खबर सामने आई है. दरअसल, अखिलेश यादव 3 नवंबर को बिहार में एक चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दिवंगत राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के लिए प्रचार करने के लिए बिहार जाएंगे. उनकी ये रैली 3 नवंबर को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव की पहली रैली दोपहर 1 बजे सीवान जिले के रघुनाथपुर में राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब के समर्थन में होगी. जबकि दूसरी रैली दोपहर 2:40 बजे कैमूर जिले के भभुआ में होगी, जहां वह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राजद उम्मीदवार अजीत सिंह के लिए प्रचार करेंगे.
- Oct 28, 2025 13:27 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बुधवार को बिहार में ताबड़तोड़ तीन रैलियां, शेड्यूल जारी
Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों का शेड्यूल आ गया है. गृह मंत्री शाह बुधवार को बिहार में ताबड़तोड़ तीन रैलियां करेंगे. शाह की पहली रैली बुधवार यानी 29 अक्टूबर को दोपहर एक 12.15 बजे दरभंगा जिले के अलीनगर में पोहद्दी बेला हाई स्कूल के मैदान में होगी. उसके बाद गृह मंत्री शाह दोपहर डेढ़ बजे समस्तीपुर के रोसरा स्थित कर्पूरी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि तीसरी रैली दोपहर तीन बजे बेगुसराय जिले के भगवानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- Oct 28, 2025 11:21 IST
राहुल गांधी की बिहार में आज दो जनसभाएं
Bihar Election 2025 Live: बिहार के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी की आज यानी मंगलवार से एंट्री होने जा रही है. राहुल गांगी 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाएं करेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
- Oct 28, 2025 11:18 IST
बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की ताबड़तोड़ तीन रैलियां
Bihar Election 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी है. इस बीच मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख और पार्टी सांसद असदुद्दीन ओवैसी बिहार में ताबड़तोड़ तीन रैलियां करेंगे. ओवैसी की पहली रैली गोपालगंज, दूसरी पूर्वी चंपारण और तीसरी मुंगेर में होगी.
- Oct 28, 2025 11:16 IST
महागठबंधन आज शाम जारी करेगा घोषणा पक्ष
Bihar Election 2025 Live:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन मंगलवार को अपना साझा घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है. महागठबंधन मंगलवार शाम पटना में अपना घोषणा पत्र जारी करेगा. इस अवसर पर तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. महागठबंधन के घोषणा पत्र में हर परिवार को सरकारी नौकरी और महिलाओं को मासिक भत्ता देने का भी एलान किया जा सकता है.
- Oct 28, 2025 10:05 IST
सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
Bihar Election 2025 Live: छठ महापर्व का मंगलवार को समापन हो गया. इसके साथ ही बिहार में चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सारण जिले में ताबड़तोड़ 6 चुनावी रैलियां करेंगे. जबकि एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधिति करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us