Bihar Elections 2025 Live: तेजस्वी यादव पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने साधा निशाना, कहा- उन्होंने राघोपुर के लिए कुछ नहीं किया

Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन करने में अब सिर्फ दो दिन बाकी बचे हैं. लेकिन महागठबंधन ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक बुधवार को सीटों का एलान कर सकता है.

Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन करने में अब सिर्फ दो दिन बाकी बचे हैं. लेकिन महागठबंधन ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक बुधवार को सीटों का एलान कर सकता है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025 Photograph: (Social Media)

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. माना जा रहा है कि महागठबंधन बुधवार को सीटों का एलान कर सकता है. वहीं बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें पार्टी ने कुल 71 नामों का एलान किया है. पहली सूची में बीजेपी ने कुछ बड़े नेताओं के नाम का एलान नहीं किया है.

Advertisment

इसमें विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का भी नाम नहीं है. वहीं कुमरहार सीट से अरुण सिंह का भी टिकट कट गया है. बीजेपी ने बड़े नामों सम्राट चौधरी को तारापुर से चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं सिवान सीट से मंगल पांडेय और बांकी पुर से मंत्री नितिन नवीन को टिकट दिया है. वहीं दीघा सीट से बीजेपी ने संजीव चौरसिया को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि दरभंगा से संजय सरावगी और जमुई से श्रेयसी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. मैथिली ठाकुर को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही आरजेपी विधायक भरत बिन्द भी बीजेपी में शामिल हो गए.

  • Oct 15, 2025 15:16 IST

    तेजस्वी यादव पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने साधा निशाना, कहा- उन्होंने राघोपुर के लिए कुछ नहीं किया

    Bihar Elections 2025 Live: राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा राघोपुर से नामांकन दाखिल करने पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "वह आज भले ही नामांकन दाखिल कर रहे हों, लेकिन उन्हें यह ज़रूर बताना चाहिए कि पिछले 5 सालों में उन्होंने राघोपुर के लिए क्या किया है. अगर किसी ने राघोपुर के लोगों को विकास के संकेत दिए हैं, तो वह नीतीश कुमार की सरकार है. उन्होंने उन्हें दीये की रोशनी में रखा, लेकिन नीतीश जी की सरकार ने एलईडी लाइटें लाईं. उन्होंने लोगों को राजधानी से दूर रखा, लेकिन नीतीश जी और मोदी जी ने वहां कनेक्टिविटी ला दी." वहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनाव न लड़ने के फ़ैसले पर कहा कि, "अब वह छोड़कर क्यों भाग गए हैं? आप ख़ुद सोचिए. जो आदमी कल तक कह रहा था कि वह यहां से लड़ेगा या वहां से, लेकिन अब वह ख़ुद मैदान छोड़ चुका है. आप ख़ुद देख सकते हैं कि उसके वादे ज़मीन पर कितने हक़ीक़त बनेंगे."



  • Oct 15, 2025 15:09 IST

    नीतीश कुमार के हाथ में नहीं रही अब जेडीयू- नामांकन के बाद बोले तेजस्वी यादव

    Bihar Elections 2025 Live: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को हाजीपुर में अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने साफ किया कि वे सिर्फ राघौपुर सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "अब नीतीश कुमार जेडीयू नहीं चला रहे हैं. जेडीयू को ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी चला रहे हैं. जेडीयू अब नीतीश कुमार के साथ नहीं रही. ये तीनों नेता बिक गए हैं और इन्होंने नीतीश कुमार को बर्बाद कर दिया है."



  • Oct 15, 2025 13:51 IST

    डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय सीट से किया नामांकन, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी रहीं साथ

    Bihar Elections 2025 Live:बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लखीसराय से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उनके नामांकन के दौरान मौजूद रहे.



  • Oct 15, 2025 12:45 IST

    नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकले तेजस्वी यादव, राघोपुर विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

    Bihar Elections 2025 Live: तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. वह अपने परिवार के साथ पटना स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव वर्तमान में राघोपुर विधानसभा से ही विधायक हैं. इस बार भी पार्टी ने उन्हें राघोपुर से चुनावी मैदान में उतारा है.



  • Oct 15, 2025 12:33 IST

    बिहार में जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 57 कैंडिडेट के नाम शामिल

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर रस्साकसी जारी है. इस बीच जनता दल (यूनाइटे) ने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है. जेडीयू की पहली सूची में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जिसमें मोरबा से विद्यासागर निषाद, राजगीर से कौशल किशोर, एकमा से धूमल सिंह, आलमनगर से राजेंद्र यादव, मधेपुरा से कविता साहा को चुनावी मैदान में उतारा है.



  • Oct 15, 2025 12:06 IST

    बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करने वालों को स्वीकार नहीं करेगा बिहार- विजय सिन्हा

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा बड़हिया स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "बिहारी शब्द अब अपमान नहीं, सम्मान का प्रतीक बनेगा. बिहारी अब उन लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे जिन्होंने बिहार या बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करके बर्बाद किया है, खासकर उन लोगों को जिन्होंने 'जंगलराज' की पाठशाला से शिक्षा ली है."

    उन्होंने कहा कि, बिहारियों ने विकास और सम्मान हासिल किया है, और वे पीछे नहीं हटेंगे. बिहार लोकतंत्र की धरती है. यह जाति-पाति से परे है. 2010 में कोई समीकरण काम नहीं आया था, और एनडीए ने चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था. इस बार, वह रिकॉर्ड टूट जाएगा."



  • Oct 15, 2025 10:42 IST

    बिहार के दौरे पर जाएंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    Bihar Elections 2025 Live:बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर जाएंगी. उनका ये दौरा राजधानी पटना में होगा. इस दौरान वह कई नामांकन कार्यक्रमों में शामिल होंगी. सीएम रेखा गुप्ता का लखीसराय और बिहार शरीफ में दो विधानसभाओं में कार्यक्रम तय है.



  • Oct 15, 2025 10:40 IST

    पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.



  • Oct 15, 2025 10:36 IST

    गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे सम्राट चौधरी

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह तारापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे. माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी के नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं.



  • Oct 15, 2025 09:59 IST

    आरजेडी और वीआईपी के बीच बनी सीटों की सहमति, VIP को मिली इतनी सीटें

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच खबर आई है कि महागठबंधन की दो पार्टियों वीआईपी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. दोनों पार्टियों के बीच 18 सीटों पर सहमति बन गई है और वीआईपी को 18 सीटें मिली हैं.



  • Oct 15, 2025 08:36 IST

    महागठंबधन आज करेगा सीटों का एलान, तेजस्वी यादव करेंगे नामांकन

    Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच खबर आई है कि महागठबंधन बुधवार यानी 15 अक्टूबर को सीटों का एलान करेगा, इसके साथ ही तेजस्वी यादव आज ही अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आरजेडी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे.



Bihar Elections 2025 bihar-elections Bihar Election 2025 bihar-election RJD congress JDU BJP Tejashwi yadav Nitish Kumar samrat-chaudhary
Advertisment