/newsnation/media/media_files/2025/10/17/first-phase-nominatin-last-day-2025-10-17-09-47-30.jpg)
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. यानी शुक्रवार को पहले चरण की 121 सीट पर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को शुक्रवार को अपना नामांकन भरना अनिवार्य है. खास बात यह है कि इसके लिए भी अब कई प्रत्याशियों के पास काफी कम वक्त बचा है. क्योंकि चुनाव आयोग की डेड लाइन के मुताबिक कैंडिडेट दोपहर 3 बजे तक ही अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि पहले चरण की वोटिंग के हो रहे नामांकन के अंतिम दिन कौन-कौन अपना नॉमिनेशन फाइल करने वाला है.
पहले चरण में शामिल हैं ये क्षेत्र
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए जो क्षेत्र शामिल हैं उनमें पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और भोजपुर जिले प्रमुख रूप से शामिल हैं. जो भी प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे उन सबकी जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी. वहीं अपना नाम वापस लेने के लिए प्रत्याशियों को 20 अक्टूबर तक का वक्त मिलेगा.
शुक्रवार को ये उम्मीदवार भरेंगे नामांकन
बता दें कि शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशी अपना नामांकन भर सकते हैं. खास तौर पर महागठबंधन की ओर से सूची आने में देरी के कारण कई प्रत्याशी अपना नामांकन फाइल नहीं कर पाए हैं. वहीं एनडीए की सूची भी अंतिम दिनों में ही जारी हुई है. ऐसे में कई उम्मीदवार हैं जिनके नाम सामने आने के बाद उनके पास काफी कम वक्त बचा है.
अंतिम नामांकन की बात करें तो छपरा विधानसभा से बीजेपी की छोटी कुमारी नॉमिनेशन फाइल करेंगी. वहीं आरजेडी से खेसारी लाल यादव नामांकन भरेंगे. इसी तरह मांझी विधानसभा से जेडीयू के रणधीर सिंह, एकमा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह धूमल और आरजेडी उम्मीदवार श्रीकांत सिंह, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी कैंडिडेट केदार नाथ सिंह और आरजेडी की चांदनी देवी नॉमिनेशन भरेंगी.
यहां से चुनाव लड़ेंगे मुकेश सहनी
तरैया सीट से बीजेपी की जनक सिंह, परसा से जेडीयू प्रत्याशी छोटेलाल राय और आरजेडी की डॉ. करिश्मा राय नॉमिनेशन भरेंगी. वहीं गरखा विधानसभा से लोजपा (आर) के सीमांत मृणाल उर्फ़ प्रिंस पासवान, अमनौर से आरजेडी के सुनील राय, मढ़ोरा सीट से लोजपा (आर) की सीमा सिंह कुशवाहा अपना नॉमिनेशन भरेंगी. इसके अलावा दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट से वीआईपी के मुकेश सहनी भी पर्चा भरेंगे.
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां से मिला टिकट