/newsnation/media/media_files/2025/06/14/BRM6JEArw6ZKjsWDpSot.png)
बिहार चुनाव 2025 Photograph: (NN)
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो को लेकर NDA के तमाम दलों ने उन पर तीखा हमला बोला है. आरोप है कि लालू यादव ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है.
बाबा साहब की तस्वीर के सामने रखा पैर?
पहला वीडियो लालू यादव के जन्मदिन का बताया जा रहा है, जिसमें वह अपने आवास पर कुर्सी पर बैठे हैं और उनके कुछ समर्थक अंबेडकर की तस्वीर लेकर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता वह तस्वीर लालू यादव के पैरों के पास रखकर फोटो खिंचवाता है, जबकि लालू पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हैं. दूसरा वीडियो भी कथित तौर पर लालू यादव के आवास या राजद कार्यालय का है, जिसमें अंबेडकर की तस्वीर एक कोने में धूल फांकती नजर आ रही है.
NDA का हमला तेज
इस वीडियो के सामने आने के बाद NDA के नेताओं ने राजद प्रमुख पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा, "लालू यादव ने संविधान निर्माता का अपमान किया है. यह न केवल बाबा साहेब का बल्कि संविधान और देश का अपमान है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए."
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे राजनीति का काला अध्याय बताते हुए कहा कि इस वीडियो से स्पष्ट होता है कि लालू यादव को अंबेडकर जी के प्रति कोई सम्मान नहीं है. वहीं, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, "अपने जन्मदिन पर बाबा साहेब की तस्वीर को पैरों के पास रखवाना बेहद निंदनीय है"
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "लालू जी ने बिहार भर में बाबा साहब की कितनी मूर्तियां लगवाई हैं. हम अबेंडकर विचारधारा वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. किडनी ट्रांसप्लांट कराएं. यह झूठा आरोप है.
चुनाव से पहले बड़ा झटका?
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे समय में यह विवाद राजद के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. दलित और पिछड़े वर्ग में इस मुद्दे को लेकर नाराजगी देखी जा रही है, जिससे तेजस्वी यादव की राजनीतिक चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- NDA के सीट बंटवारे में फंसेगा पेंच, चिराग पासवान खड़ी कर सकते हैं चुनौती