Bihar Election Date: कितने चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव, किन त्योहारों पर रहेगा फोकस? तैयारियों में जुटा आयोग

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही हलचलें भी तेज हो गई हैं. एक तरफ चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है तो वहीं पीके भी इस बार अपनी पार्टी के साथ तैयार हैं.

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही हलचलें भी तेज हो गई हैं. एक तरफ चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है तो वहीं पीके भी इस बार अपनी पार्टी के साथ तैयार हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bihar Assembly Election 2025 Dates

Bihar Election Date: बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक दलों की ओऱ से उम्मीदवारों के ऐलान से लेकर जीत के दावे भी शुरू हो गए हैं. इस बीच सूत्रों के की मानें तो चुनाव दो से तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं.  दरअसल राज्य में दीवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहार अक्टूबर-नवंबर में आते हैं, इसलिए चुनाव की तारीखों का निर्धारण इन धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.  बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए उससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है. 

Advertisment

जून में मुख्य चुनाव आयुक्त का बिहार दौरा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. खुद मुख्य चुनाव आयुक्त इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए इसी महीने बिहार का दौरा करेंगे.   मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जून महीने में बिहार पहुंचेंगे.  वे राज्य के चुनावी माहौल, प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे. आयोग की प्राथमिकता यह है कि चुनाव स्वच्छ, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों.

मतदाता सूची की अपडेटिंग पर विशेष जोर

हाल ही में महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में मतदाता सूची की विश्वसनीयता को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठे थे. बिहार में ऐसी स्थिति से बचने के लिए आयोग विशेष सतर्कता बरत रहा है. बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

सभी बीएलओ को पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कर सकें. 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नए मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए राज्य में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

डुप्लीकेट EPIC नंबर होंगे खत्म

चुनाव आयोग ने बिहार में डुप्लीकेट EPIC (मतदाता पहचान पत्र) नंबर को पूरी तरह से हटाने की घोषणा की है. इससे फर्जी वोटिंग और दोहराव को रोका जा सकेगा. यह कदम मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है.

एआई की निगरानी के लिए बनेगा विशेष सेल

चुनाव आयोग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से उत्पन्न संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयार है. जल्द ही आयोग में AI निगरानी सेल का गठन किया जाएगा, जो डिजिटल माध्यमों से फैलाए जा रहे झूठे प्रचार, फेक न्यूज और चुनावी गड़बड़ियों पर नजर रखेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं. आयोग का लक्ष्य साफ है हर मतदाता तक पहुंचना, फर्जीवाड़ा रोकना और तकनीकी चुनौतियों का समय रहते समाधान करना. आने वाले महीनों में बिहार की राजनीति गर्माएगी, लेकिन चुनाव आयोग की तैयारियों से यह तय है कि इस बार का चुनाव अधिक संगठित और पारदर्शी होगा. चुनाव को लेकर जहां चिराग पासवान ने लड़ने का ऐलान कर दिया है वहीं प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी के साथ मैदान में हैं. 

यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव ने किया एक और पोस्ट, RJD प्रमुख लालू और राबड़ी के बाद अब तेजस्वी को दिया ये संदेश

Bihar News Nitish Kumar election commission bihar-assembly-election bihar News bihar Latest news bihar news and updates bihar assembly election 2025
      
Advertisment