बिहार चुनाव: रजौली विधानसभा सीट पर कौन लहराएगा परचम, यहां पढ़ें पूरा समीकरण

बिहार की रजौली विधानसभा सीट नवादा जिले में है. यहां पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. यह सीट अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए रिजर्व है. वर्तमान में यहां की कमान आरजेडी विधायक प्रकाश वीर के पास है. उन्होंने 2015 में BJP के अर्जुन राम को 4,615

बिहार की रजौली विधानसभा सीट नवादा जिले में है. यहां पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. यह सीट अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए रिजर्व है. वर्तमान में यहां की कमान आरजेडी विधायक प्रकाश वीर के पास है. उन्होंने 2015 में BJP के अर्जुन राम को 4,615

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
rajoly

बिहार चुनाव: रजौली विधानसभा सीट पर कौन लहराएगा परचम, पढ़ें समीकरण( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

बिहार की रजौली विधानसभा सीट नवादा जिले में है. यहां पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. यह सीट अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए रिजर्व है. वर्तमान में यहां की कमान आरजेडी विधायक प्रकाश वीर के पास है. उन्होंने 2015 में BJP के अर्जुन राम को 4,615 वोटों से हराया था. उससे पहले 2010 में BJP के कन्हैया कुमार यहां से जीतकर विधायक बने थे.

Advertisment

कब किसका इस सीट पर रहा कब्जा 

अक्टूबर 2005 में बीजेपी से बनवारी राम ने यहां से कमल का परचम लहाया था. बनवारी राम इससे पहले 1980 में जनता दल और 1985 में निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

 फरवरी 2005 में RJD से नंद किशोर चौधरी यहां से जीतकर विधायक बने थे. अभी तक हुए कुल चुनावों में 5 बार कांग्रेस, 3-3 बार RJD और BJP, 2-2 बार निर्दलीय, जनसंघ, जनता दल, जनता पार्टी यहां से जीत चुके हैं.

कुल मतदाता 

कुल वोटरः 3.22 लाख
पुरुष वोटरः 1.66 लाख (51.44%)
महिला वोटरः 1.56 लाख (48.41%)
ट्रांसजेंडर वोटरः 22 (0.006%)

Source : News Nation Bureau

Magadh Bihar Election 2020 मगध Rajauli seat Rajauli Legislative Assembly रजौली
      
Advertisment