NDA में शामिल होने के बाद पहली बार नीतीश से मिले मांझी, चुनावी रणनीति पर हुई बात

सीएम नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी में विधानसभा चुनाव में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान सीटों पर भी बातें हुई. बता दें कि जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही महागठबंधन से अलग होकर जदयू के साथ गठबंधन का ऐलान किया था.

सीएम नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी में विधानसभा चुनाव में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान सीटों पर भी बातें हुई. बता दें कि जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही महागठबंधन से अलग होकर जदयू के साथ गठबंधन का ऐलान किया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
NDA

जीतन राम मांझी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कहते कोई सियासत में कोई किसी का सगा नहीं होता, हर किसी को बस सत्ता, पद की चाह होती है. इसके लिए वह किसी से भी हाथ मिला सकता है. चाहे उसका धुर विरोधी क्यों ना हो. यह चुनावी मौसम में अक्सर देखने को मिलता है. जैसे अब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. जिसके लिए सियासी पार्टियां अपना समीकरण सेट कर रही है. नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी और सीएम नीतीश कुमार एक बार में नजदीकियां बढ़ रही हैं. मांझी ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए में शामिल होने के बाद पहली बार मुलाकात की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकत चली.

Advertisment

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सत्ता और विपक्ष का होगा इम्तिहान

मिली जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान वहां पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और जेडीयू के सांसंद ललन सिंह भी मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी में विधानसभा चुनाव में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान सीटों पर भी बातें हुई. बता दें कि जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही महागठबंधन से अलग होकर जदयू के साथ गठबंधन का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें : बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के साथ गठबंधन के फैसले को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मेरे ऊपर एहसान हैं, उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया. कुछ वजहों के चलते हम दोनों के बीच गलतफमियां हो गई थीं इसलिए हमलोग अलग हो गए थे, लेकिन अब फिर से साथ आ गये हैं. मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कोई उठापटक नहीं है. साथ ही कहा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के मसले पर एनडीए सहयोगी दलों के साथ 19 सितंबर से बातचीत होगी.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar NDA CM Nitish Kumar नीतीश कुमार जीतन राम मांझी former cm jitan ram manjhi Bihar Election 2020
      
Advertisment