29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट की होगी शुरूआत, बिहार के सभी स्कूलों में होगा लाइव टेलीकास्ट

इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों में निर्देश जारी किया है. इस दिन विद्यार्थियों को फिटनेस शपथ भी दिलाई जाएगी.

इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों में निर्देश जारी किया है. इस दिन विद्यार्थियों को फिटनेस शपथ भी दिलाई जाएगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट की होगी शुरूआत, बिहार के सभी स्कूलों में होगा लाइव टेलीकास्ट

29 अगस्त को होगी फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत

बिहार के पटना जिला में 29 अगस्त को दूरदर्शन पर प्रसारित फिट इंडिया का लाइव टेलीकास्ट बिहार सहित देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में किया जायेगा. इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों में निर्देश जारी किया है. इस दिन विद्यार्थियों को फिटनेस शपथ भी दिलाई जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 12 साल की आयु में IIT पास करने वाला सत्यम फ्रांस के छात्रों के लिए बना मिसाल, सीखा रहा ये गुर

बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात की थी. अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट शुरू होगा, जिसके जरिए लोगों को खुद को फिट रखने को लेकर जागरूक किया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को बिहार के सभी स्कूलों में भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है. इसे फिजिकल एक्टिविटी और स्पोर्ट्स से संबंधित कार्यक्रम बताते हुए इसका सीधा प्रसारण करने के लिए कहा गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar News Nitish Kumar News State Fit India fit india live telecast
Advertisment