बिहार के शिक्षा मंत्री ने बेरोजगार युवाओं को किया निराश, रोजगार के सवाल पर दिया ऐसा जवाब

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी की महागठबंधन सरकार से बेरोजगार युवाओं को बहुत उम्मीदें हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chandra shekhar

बिहार के शिक्षा मंत्री ने बेरोजगार युवाओं को किया निराश( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी की महागठबंधन सरकार से बेरोजगार युवाओं को बहुत उम्मीदें हैं. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के दौरान नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का वादा किया था. मगर महागठबंधन सरकार के एक मंत्री ने बेरोजगार युवाओं को निराश करने वाली बात कही है. नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि नौकरी देने में अभी महीनों का वक्त लगेगा. राज्य में शिक्षकों की भर्ती के सवाल पर शिक्षा मंत्री भड़क गए और कहा कि बहाली की प्रक्रिया में भी देरी होगी. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान मीडियाकर्मी ने उनसे शिक्षक भर्ती के सातवें चरण के बारे में सवाल किया.

Advertisment

सवाल सुनते ही शिक्षा मंत्री उखड़ गए. बिहार में शिक्षकों की बहाली के सवाल का जवाब देते हुए चंद्रेशखर जी ने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधने लगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमसे पहले चौड़ी छाती वाले लोगों से पूछिए जो देश में 16 करोड़ नौकरी देने का वादा कर रहे थे. पूछे गए सवाल का जवाब देने के बदले शिक्षा मंत्री ने कहा कि  6 करोड़ बहाली जो दिल्ली से होनी थी, पहले सब लोग मिलकर उसे खोजिए,  फिर हमसे बात कीजिए.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Bihar job news Bihar Education Minister Chandra Shekhar Nitish Kumar
      
Advertisment