/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/bihar-education-38.jpg)
बिहार हीटवेव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Teacher News: बिहार में एक बार फिर शिक्षा विभाग चर्चा का विषय बना हुआ है. भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आने का आदेश दिया गया है. इस निर्णय के बाद, शिक्षकों ने भी छुट्टी की मांग शुरू कर दी है. इस मुद्दे पर अब राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर नीतीश सरकार की आलोचना की. उन्होंने शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए कहा, "इस भयंकर गर्मी में शिक्षकों को भी छुट्टी मिलनी चाहिए.''
यह भी पढ़ें: बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत
तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरा
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''बिहार में एनडीए सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर है. विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किए लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए. बिहार की एनडीए सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वातानुकूलित कमरों में आराम फरमा शिक्षकों की जान लेने पर आमादा क्यों है?''
बिहार में NDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर है।
विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किए लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए गए है। जब छात्र ही स्कूल में नहीं…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2024
शिक्षकों को नहीं मिली है छुट्टी
आपको बता दें कि बुधवार को बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबरें आई थीं. जिसमें मुंगेर, शेखपुरा समेत कई जिलों के सरकारी स्कूलों में 50 से ज्यादा छात्रों के बेहोश होने की खबर आई. कई जगहों पर शिक्षक और अन्य स्कूल स्टाफ भी बेहोश हो गए. इस सूचना के बाद शिक्षा विभाग ने पहले तो आनन-फानन में स्कूल के समय में बदलाव का आदेश दिया और फिर दूसरी अधिसूचना जारी कर 30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया, लेकिन इस दौरान शिक्षकों को भी स्कूल आने का आदेश दिया.
HIGHLIGHTS
- स्कूल की छुट्टी मामले में शिक्षकों को मिला तेजस्वी का समर्थन
- तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरा
- शिक्षकों को नहीं मिली है छुट्टी
Source : News State Bihar Jharkhand