बिहार: सीतामढ़ी में जिला कल्याण अधिकारी की गोली मारकर हत्या

बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी शुभ नारायण दत्त की गोली मारकर हत्या कर दी

बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी शुभ नारायण दत्त की गोली मारकर हत्या कर दी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार: सीतामढ़ी में जिला कल्याण अधिकारी की गोली मारकर हत्या

अस्पताल में हत्या की जांच करती पुलिस (फोटो - न्यूज स्टेट)

बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी शुभ नारायण दत्त की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Advertisment

सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शाम को दत्त अपने किसी काम से वापस अपने स्थानीय आवास कैलाशपुरी वापस लौट रहे थे, तभी नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दत्त यहां कैलाशपुरी क्षेत्र में एक किराए के मकान में अकेले रहते थे।

और पढ़ें: INX मीडिया मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

वम्र्मन ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। लोगों के अनुसार, अपराधियों की संख्या तीन थी, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मृतक मूल रूप से मधुबनी के निवासी बताए जाते हैं, उनका पूरा परिवार पटना में रहता है।

और पढ़ें: कर्नाटक में मंत्रालय पर बनी सहमति, कांग्रेस को गृह और जेडीएस को वित्तः सूत्र

Source : IANS

Crime In Bihar Sitamarhi shot dead
Advertisment