बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शहीद हवलदार अमरजीत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें शहीद हवलदार अमरजीत कुमार 17 जून को पुलवामा के अरिहल में एक आईईडी विस्फोट में घायल हो गए थे.
Advertisment
Patna: Bihar Deputy CM Sushil Modi pays tribute to Havildar Amarjeet Kumar who lost his life yesterday to the injuries he sustained in an IED blast at Arihal, Pulwama on June 17. pic.twitter.com/NXYdEkVSbP
जानकारी के अनुसार 17 जून को पुलवामा के अरिहाल में आईईडी विस्फोट के दौरान शहीद हवलदार अमरजीत कुमार और नायक अजीत कुमार साहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें 92 बेस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तो दिया. शहीद हवलदार अमरजीत कुमार (35) 2005 में सेना में भर्ती हुए थे. वह बिहार के सिवान जिले के दिघावलिया गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. जबकि शहीद नायक अजीत कुमार साहू (27) 2015 में सेना में भर्ती हुए. वो ओडीशा के ढेंकनाल जिले के बजासुआनालो गांव के रहने वाले थे. अब उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं.