गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले पटना में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पटना की सड़कों पर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. जबरदस्त जोश और उत्साह से लबरेज युवाओं ने पटना में युवाशक्ति का प्रदर्शन किया. बिहार की राजधानी पटना में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा में 100 फीट लंबे तिरंगे के साथ सैकड़ों युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाए.
![]()
ये भी पढ़ें- Birthday Special: ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो थे चेतेश्वर पुजारा, वनडे में नहीं मिला मौका
गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले देशभक्ति का संदेश देते युवाओं की टोली के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. राज्य के उपमुख्यमंत्री ने इस खास तिरंगा यात्रा को रवाना किया. उन्होंने इस यात्रा के महत्व के साथ विपक्ष के महागठबंधन पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि जिस बंगाल से वंदे मातरम् का पहली बार उद्घोष हुआ, उसी बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए महागठबंधन की रैली में वंदे मातरम् का नारा ही नहीं लगा.
ये भी पढ़ें- करोड़पति नामदारों ने खेती के नाम पर बैंकों से लिया कर्ज, सालों बाद भी नहीं चुकाया.. फर्जीवाड़े की आ रही बू
Source : News Nation Bureau