बिहार के सीवान जिले में सिवान कचहरी स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के एक यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, सीवान-थावे रेलखंड के सीवान कचहरी रेलवे स्टेशन के पास गोपालगंज के हंसनाचक गांव के कुछ लोग नदी पर बने पुल से नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान 55075 सीवान-गोरखपुर यात्री ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में सभी लोग आ गए।
सीवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी मृतक गोपालगंज जिले के हंसनाचक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो श्रीनगर प्रखंड की एक मजार से लौट रहे थे।
बजट की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau