दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बोगी

घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुचं चुके हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बोगी

दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

बिहार में बीते दो दिनों में एक बार फिर से ट्रेन में आग लग गई है. शनिवार की सुबह दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में आग लग गई. इससे वहां पर अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुचं चुके हैं. अभी इस पर कोई कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. बता दें कि इसके पहले गुरुवार की रात में बिहार संपर्क क्रांति में आग लग गई थी. हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. तब ट्रेन यार्ड में खड़ी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुखे की मार झेल रहे किसानों ने सरकार के सामने रखीं अपनी ये 5 मांगें

मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा स्टेशन स्थित यार्ड में खड़ी थी. तभी उसमें आग लग गई. आग की लपटें व उससे उठते धुएं को देख लोगों में अफरातफरी मच गई. लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची.पता चला कि ट्रेन के जनरल कोच की स्पेयर बोगी में आग लगी हुई है. धू-धू कर बोगी चल रही है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ और स्‍थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है. आग कैसे लगी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. दो दिनों के अंदर दूसरी घटना ने रेलवे महकमे में हड़कंप मचा दिया है. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar Sampark Kranti Bihar News Fire in Train train fire bihar
      
Advertisment