/newsnation/media/media_files/2025/02/13/D1SFrcokIzpCSvHIpFgi.jpg)
Crime News Photograph: (Social media)
बिहार के वैशाली जिले में लूटपाट का मामला सामने आया है. यहां के गरौल थाना क्षेत्र में घटना घटी है. यहां के गोदियां बाजार में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) में मात्र डेढ़ मिनट में नकाबपोश बदमाशों ने डेढ़ लाख की लूट का अंजाम दिया. यह घटना सीएसपी सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पिस्तौल के बल पर दिया वारदात को अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दोपहर 12:45 के आसपास हुई. यहां पर दो नकाबपोश बदमाश सीएसपी सेंटर में घुसते हैं. एक के हाथ में पिस्तौल थी. उसने संचालक को पिस्तौल के दम पर बाहर निकाला. उसे केबिन के बाहर एक कोने में खड़ा किया. इस दौरान बदमाश लगातार मारने की धमकी दे रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्राहकों में दहशत देखने को मिली. अपराधियों ने कई कर्मचारियों से हाथापाई भी की. वहीं एक बदमाश ने अंदर घुसकर झोले में रुपये भरे. डेढ़ मिनट के अंदर इस लूटपाट को अंजाम दिया. बादमाशों ने लूटपाट के बाद बाहर से कुंडी लगाई और भाग निकले.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
घटना की सूचना प्राप्त होते ही गरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने यहां पर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने यहां से सीसीटीवी फुटेज लिया. अपराधियों की पहचान करने की कोशिश हो रही है. पुलिस के अनुसार, लूट की सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में लगी है. यहां पर कई इलाकों में छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों की उम्र 17 से 18 साल के बीच की है.