बिहार के सुपौल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. बता दें कि सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपड़िया गांव में प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लगभग एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक की पहचान कुपड़िया वार्ड 13 निवासी मो आमीर के पुत्र अख्तर के रूप में हुई है. घटना देर रात 2 बजे की बताई जा रही है, जहां प्रेमिका के घरवालों ने पहले प्रेमी को अपने घर बुलाया और फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारों ने अपने ही घर के चारदीवारी के समीप उसका शव फेंक दिया. बता दें कि जानकारी देते हुए मृतिका की मां रजिया खातून कुपड़िया वार्ड 13 निवासी ने बताया कि मेरे बेटे मोहम्मद अख्तर को पड़ोस के ही अफरोज आलम, सरफराज आलम, जईम आलम, निजामुद्दीन, आलमगीर और सभी परिवार के लोगों ने जबरदस्ती फांसी लगाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी है.
ऐसे दिया इस घटने को अंजाम
वहीं बता दें कि घटना के बाद से प्रेमिका और उसके घरवाले सहित सब फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच की जा रही है. बताया ये भी जा रहा है कि मोहम्मद अफरोज की लड़की से मोहम्मद आमिर के लड़के के साथ करीब एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इधर, घटना स्थल पर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि कपड़िया में एक हत्या का मामला सामने आया है. घटना स्थल पर पहुंचे हैं और सारे घटना की जानकारी उपलब्ध कर रहे हैं. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में खून कि होली
- प्रेमिका के सामने प्रेमी को मिली दर्दनाक मौत
- परिजनों ने रची हत्या की साजिश
Source :