अरवल में पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

बिहार के अरवल से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां बुधवार की सुबह अरवल जिले की कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से महासमकालीन अभियान के तहत 20 लीटर देसी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिहार के अरवल से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां बुधवार की सुबह अरवल जिले की कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से महासमकालीन अभियान के तहत 20 लीटर देसी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Arwal Crime

अरवल में पुलिस की कार्रवाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के अरवल से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां बुधवार की सुबह अरवल जिले की कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से महासमकालीन अभियान के तहत 20 लीटर देसी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि, ''दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब के खिलाफ अरवल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे महान समसामयिक अभियान के तहत कुर्था थाना एवं एएलटीएफ की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने पैनाठी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, यानि कुल 6 लोगों को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

इसके साथ ही इस संबंध में कुर्था थाना कांड संख्या 380/23 धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम दर्ज किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पनाठी गांव निवासी इंद्रदेव मांझी उर्फ ​​फोनू मांझी व रामजी मांझी, मुसाढ़ी गांव निवासी संतोष कुमार व मनोज मांझी, जहानाबाद जिले के निजामुद्दीपुर गांव निवासी संजय कुमार व कर्मेंद्र कुमार उर्फ ​​कविंद्र कुमार व संजय कुमार शामिल हैं. जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के उचिता गांव के रहने वाले हैं, जिसमें कुर्था थाना कांड संख्या 370/22 में संतोष कुमार, पिता किशुन मांझी एवं मनोज मांझी, पिता सिधीन मांझी को पहले से ही 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार मौजूद थे. हालांकि अरवल पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ शिकंजा कसने के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

एक तरफ जहां 2016 से पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार राज्य में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम मिलकर लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. ड्रोन के जरिए भी अवैध शराब के कारोबार पर नजर रखी जाती है लेकिन फिर भी शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अरवल के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कच्ची शराब बनाने वाले और इसका कारोबार करने वालों से अपना कारोबार बंद कर वैध कारोबार शुरू करने की अपील की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं सहित जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से जिले में शराबबंदी कानून लागू करने में सहयोग की अपील की.

साथ ही उन्होंने इस संबंध में प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ''यदि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को देशी शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाये और उन्हें शराब छोड़ कर अन्य व्यवसाय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाये, तो समाज में काफी बदलाव लाया जा सकता है.''

आगे उन्होंने कहा कि, ''यह व्यवसाय ग्रामीणों की प्रगति में बाधक है. शराब बेचने और पीने से संबंधित मुकदमे होते हैं, जिससे परिवार को आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी नुकसान होता है. अक्सर कोर्ट-कचहरी चलाने में बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है, इसलिए बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी आजीविका के लिए कोई अन्य वैध व्यवसाय शुरू करें ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग प्रेरित होकर अपना नया व्यवसाय प्रारंभ करें, इसके लिए सभी जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है.''

HIGHLIGHTS

  • अरवल में पुलिस कि कार्रवाई
  • अवैध शराब के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार
  • आगे कि पुलिस कर रही कार्रवाई 

Source : News State Bihar Jharkhand

Arwal Hindi News Arwal Today News Bihar Today News Arwal Crime arwal police Bihar Crime News arwal news Bihar News
Advertisment