बिहार : बांध तोड़ने के बाद लोगों में तनाव, व्यवसायियों की जमकर की पिटाई

बांध तोड़ने पर बहसबाजी के दौरान वार्ड-12 के कुछ लोगों ने दो व्यसायियों की जमकर पीटाई कर दी.

बांध तोड़ने पर बहसबाजी के दौरान वार्ड-12 के कुछ लोगों ने दो व्यसायियों की जमकर पीटाई कर दी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : बांध तोड़ने के बाद लोगों में तनाव, व्यवसायियों की जमकर की पिटाई

बिहार के सुपौल जिले की घटना

बिहार के सुपौल जिले के निर्मली रेलवे स्टेशन के पास बायपास में मिट्टी के बांध को तोड़ने के बाद से तनाव है. इस बीच बांध तोड़ने पर बहसबाजी के दौरान वार्ड-12 के कुछ लोगों ने दो व्यसायियों की जमकर पीटाई भी कर दी. घटना स्थल पर दो राउंड गोली फायरिंग की भी चर्चा है. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर समूचे शहर के व्यवसायी पहुंच गए. वही खबर है कि पुलिस पदाधिकारियों को भी खदेड़ने की बात सामने आ रही है. निर्मली शहर के रेलवे स्टेशन से पूरब रिंग बांध के पास पहुंचे लोग निर्मल बाबा के जयकारे भी लगा रहे हैं. सोमवार की दोपहर 12:50 बजे तक स्थिति सामान्य नहीं है.

Advertisment

बता दें कि निर्मली नगर के रेलवे स्टेशन के पास बायपास को वार्ड नंबर 12 के लोगों के द्वारा मिट्टी भरकर जाम कर दिया गया था. शहर की आधी से अधिक आबादी से पानी बहाव में परेशानी हो रही थी. बायपास के अंदर से मिट्टी के बांध को तोड़ने के बाद शहर की आधी आबादी का पानी नगर के वार्ड नंबर 12 में घुस रहा है. इसे लेकर ही वार्ड-12 के लोगों ने विरोध में व्यवसायियों पर हमला कर दिया.

फिलहाल निर्मली थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटे हैं. लेकिन लोग यहां से हटने का नाम नहीं ले रहे. हजारों की संख्या में लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही शहर के मुख्य बाजार से समूचा पानी बाहर निकलने तक यहां डटे रहने पर अड़े हुए हैं. जिसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Source : Bishnu Gupta

Bihar News Bihar Crime News Bihar Government flood in bihar
      
Advertisment