दरभंगा में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध से लोग अब काफी परेशान हैं, वहीं बिहार के दरभंगा जिले के पतौर थाना क्षेत्र के अनारकोठी पवार हाउस के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
darbhanga

अपराधियों के हौसले बुलंद( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध से लोग अब काफी परेशान हैं, वहीं बिहार के दरभंगा जिले के पतौर थाना क्षेत्र के अनारकोठी पवार हाउस के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने युवक के पैर में गोली मार दी. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पतौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: One Nation One Election पर सरकार को समर्थन देने का चिराग पासवान का ऐलान, कही बड़ी बात

इसके साथ ही आपको बता दें कि, इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, पतौर थाना क्षेत्र के अनारकोठी पवार हाउस के पास एक युवक मंदिर पर बैठा था, उसी समय बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और कनपटी पर बैठे युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी घायल हालत देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

आपको बता दें कि घायल युवक की पहचान अनारकोठी निवासी अशोक पासवान के रूप में की गई है. वहीं पतोर थाना के एएसआई वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, एक युवक अशोक पासवान को किसी ने गोली मारकर घायल कर दिया है. युवक के होश में आने पर घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल घायल युवक का इलाज डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में चल रहा है. घायल युवक के होश में आने के बाद खुलासा होगा कि गोली किसने चलाई.

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा अपराधियों के हौसले बुलंद
  • दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
  • युवक कि हालत गंभीर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news Darbhanga Breaking News Crime Bihar Crime Breaking News Darbhanga crime Bihar News Darbhanga Crime News
      
Advertisment