/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/08/tanveerakhtar-36.jpg)
जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से मौत( Photo Credit : (फाइल फोटो))
बिहार में कोरोनावायरस लगातार कहर बरपा रहा है. जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई है. तनवीर का इलाज पटना के आईजीआईएमएस में चल रहा था, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि नवीर अख्तर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी थे. तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. अख्तर के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि तनवीर अख्तर एक कुशल राजनेता और मिलनसार व्यक्ति थे. वो जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे.
और पढ़ें: बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत : सुशील मोदी
सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, 'बिहार विधान परिषद के सदस्य मोo तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें.'
बिहार विधान परिषद के सदस्य मोo तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 8, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी तनवीर अख्तर के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने शोक जताते हुए कहा, 'एमएलसी तनवीर अख्तर साहब के निधन की सूचना से आहत हूं. वह एक बेबाक और हर दिल अजीज इंसान थे. खुदा उनको जन्नतुल फ़िरदौस में ऊंचा मुक़ाम दें.'
.@Jduonline एमएलसी तनवीर अख़्तर साहब के निधन की सूचना से आहत हूँ।वह एक बेबाक और हर दिल अज़ीज़ इंसान थें।
खुदा उनको जन्नतुल फ़िरदौस में उंचा मुक़ाम दें।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 8, 2021
Source : News Nation Bureau