Bihar News: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने सुसाइड कर लिया. वह सुबह फांसी के फंदे से झूलता मिला, जिसके बाद उसके शव को पटना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. खान बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
खाना खाने के बाद सोने चला गया था विधायक का बेटा
शकील खान के बेटे का नाम- अयान है. वह 18 साल का था. वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक के बेटे अयान ने रात में खाना खाया और इसके बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया. सुबह हुई तो फंदे से झूलता हुआ, उसका शव मिला.
खुद डीजीपी मौके पर पहुंच रहे हैं
घटना की जानकारी मिलते ही खुद बिहार पुलिस चीफ डीजीपी विनय कुमार मौके पर पहुंच गए. बिहार पुलिस के अन्य आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था. परिजन गेट तोड़कर अंदर गए तो शव फंदे से लटका मिला. उन्होंने बताया कि उसकी परीक्षा चल रही है. शायद से वह प्रेशर में हो.
यहां से विधायक हैं शकील अहमद खान
खान बिहार के कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा सीट से विधायक हैं. खान का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में है. खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं. पार्टी में इस खबर से शोक व्याप्त है. कांग्रेस नेता खान के आवास पर पहुंच रहे हैं. बता दें, खान की एक बेटी भी है, जो इंग्लैंड से लॉ की पढ़ाई कर रही है.
पप्पू यादव ने जताई संवेदना
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा- इस दुखद सूचना से आहत हूं. बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे दोस्त डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते बेटे के निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं अयान के पिता शकील और उनके पूरे परिवार के साथ हैं. माता-पिता को ढांढस बांधने के लिए कोई भी शब्द मेरे पास नहीं है. अल्लाह ईश्वर.