आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें पश्चाताप यात्रा करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सीएम पर की गई पत्थरबाजी के लिये प्रशासन और एजेंसियां दोषी हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, 'आरजेडी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पाया है कि घटना (सीएम पर की गई पत्थरबाजी) के लिये प्रशासन और इंटेलीजेंस एजेंसीयां उत्तरदायी हैं... अगर सीएम ने लोगों की शिकायतों को सुना होता तो इस तरह की घटना नहीं हुई होती... ये प्रशासन हीं था जिसने सीएम से मिलने के लिये इंतजार कर रहे लोगों पर लाठियां बरसायीं।'
12 जनवरी को बिहार में समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर के नांदन गांव में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले की जांच के लिए सरकार ने टीम का गठन कर दिया है।
इस जांच टीम में पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खान और पटना के डिविजनल कमिश्नर आनंद किशोर को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि समीक्षा यात्रा के दौरान जब सीएम नीतीश कुमार बक्सर के नांदन गांव से गुजर रहे थे तो भीड़ ने काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस मामले में 99 लोगों और 500-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज की गई है।
बक्सर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 10 महिला समेत 28 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
और पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट से 'आप' को राहत नहीं, खारिज की याचिका
Source : News Nation Bureau