राजभवन पहुंचे CM नीतीश, तेजस्वी यादव के नहीं आने पर हुई जमकर बयानबाजी

एक तरफ बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां 'एट होम' रिसेप्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना स्थित राजभवन पहुंचे हैं. हालांकि, इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था.

एक तरफ बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां 'एट होम' रिसेप्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना स्थित राजभवन पहुंचे हैं. हालांकि, इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Nitish Kumar JDU Exits INDIA Alliance

राजभवन पहुंचे CM नीतीश ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Nitish Kumar JDU Exits INDIA Alliance: एक तरफ बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक राजभवन पहुंच गए हैं. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां 'एट होम' रिसेप्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना स्थित राजभवन पहुंचे हैं. हालांकि, इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आये. तेजस्वी के कार्यक्रम से गायब रहने पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी और मीडिया से कहा कि, ''जो नहीं आये उनसे पूछो.'' अब बिहार के मुख्यमंत्री का ऐसा जवाब सुनकर बिहार की राजनिक और गरमा गई है.

Advertisment

वहीं, आपको बता दें कि बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी तेजस्वी की अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया दी है. विजय सिन्हा ने कहा है कि, ''अब यह बात तो वो बताएंगे. प्रतिपक्ष संवैधानिक पद का, संवैधानिक संस्था का और हम अपने राष्ट्रीय पर्व का सम्मान करते हैं, जिस भी पद पर रहते हैं, मैं निश्चित रूप से आता हूं और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता हूं.''

तेजस्वी के नहीं आने पर मांझी का वार?

इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी के नहीं आने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, ''हमने तो पहले ही कहा था कि ताश के पत्तों की तरह गठबंधन छिटक जाएगा.'' वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि, 'बिहार में खेला हो गया है, जैसे आपने पोस्ट किया था?'' इस सवाल पर मांझी ने जवाब देते हुए कहा कि, ''यह तो अब कोई भी समझ सकता है कि खेला हो रहा है या नहीं.'' इसके साथ ही बता दें कि नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर तिरंगा फहराया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटीं, जबकि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गांधी मैदान में झंडा फहराया.

publive-image

बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर!

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी भी कह चुके हैं कि, ''दरवाजे बंद नहीं हैं''. वहीं, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने तो यहां तक ​​कह दिया है कि, ''अगले 48 घंटे में फैसला हो जाएगा, नीतीश जी भी तैयार हैं.''

यह भी पढ़ें: राजद का टूटा सब्र का बांध, शाम तक CM नीतीश से मांगा फाइनल जवाब

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार पहुंच गए राजभवन
  • तेजस्वी के नहीं आने पर जमकर बयानबाजी 
  • विजय सिन्हा ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News hindi news Loksabha Election 2024 CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Tejashwi yadav Patna Breaking News Jitan Ram Manjhi Bihar CM Nitish Kumar lalu prasad yadav Bihar News Bihar Breaking
Advertisment