बिहार के CM नीतीश कुमार दिल्ली के लिए हुए रवाना, बढ़ी सियासी हलचलें

Nitish Kumar Delhi Tour: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar delhi tour

बिहार के CM नीतीश कुमार दिल्ली के लिए हुए रवाना

Nitish Kumar Delhi Tour: बिहार में एक बार फिर राजनीति सरगर्मी बढ़ चुकी है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश दिल्ली में कई लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि इसे नीतीश कुमार का निजी दौरा बताया जा रहा है. वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश सोमवार को पटना वापस आ जाएंगे. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस यात्रा के दौरान वह कई नेताओं से भी मिल सकते हैं. 

Advertisment

दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे थे और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. नड्डा के बिहार से आने के बाद अगले दिन सीएम नीतीश दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हिजबुल्लाह का नया चेहरा सामने आया, नसरल्लाह के भाई हाशिम सफीद्दीन को सौंपी कमान

जेडीयू-बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं!

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जेडीयू-बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. दोनों के विचारों में मतभेद देखा जा रहा है. दूसरी तरफ आरजेडी भी लगातार जेडीयू को घेरती नजर आ रही है. आरजेडी लगातार बिहार में उपचुनाव की घोषणा नहीं होने को लेकर दवाब बना रही है. 

विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचलें हुई तेज

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. एनडीए ने पहले ही नीतीश कुमार को अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. वहीं, विपक्ष की तरफ से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री फेस हो सकते हैं. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. एनडीए के सहयोगी दलों के बीच आपसी तालमेल सही नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी और जेडीयू में कई चीजों को लेकर मतभेद नजर आ रहा है तो वहीं लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष भी कई मुद्दों पर केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में बोलते नजर आ चुके हैं.

Bihar Politics hindi news Nitish Kumar Delhi Tour Bihar News
      
Advertisment