पीएम मोदी के सुर में सुर मिला रहे सीएम नीतीश, कहा- सुशासन में बिहार को मिली अंधेरे से आजादी

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने बिजली की स्थिति में सुधार करने का वादा किया था और कहा था कि अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहे तो वह अगले चुनाव में वोट नहीं मांगेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पीएम मोदी के सुर में सुर मिला रहे सीएम नीतीश, कहा- सुशासन में बिहार को मिली अंधेरे से आजादी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 72वें स्वंत्रता दिवसे के मौक़े पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पिछले चार सालों के दौरान किए गए कामों का जिक्र किया। उन्होंने 16,320 करोड़ रुपये की सौभाग्य योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश के हर कोने तक बिजली पहुंच गई है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी के सुर में सुर मिलाते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि बिहार में हर घर को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

Advertisment

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने बिजली की स्थिति में सुधार करने का वादा किया था और कहा था कि अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहे तो वह अगले चुनाव में वोट नहीं मांगेंगे। 

गांधी मैदान में अपने संबोधन में नीतीष ने कहा, 'अब राज्य में हर घर को बिजली दी गई है। हमने लोगों से किए गए वादे को पूरा कर लिया है।'

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी की है। सरकार ने सभी घरों में नल का पानी और बिजली उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: केरल में बाढ़ से अब तक 44 की मौत, कोच्चि एयरपोर्ट शनिवार तक बंद

नीतीश ने कहा, 'हम न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।'

Source : IANS

independence-day 15 august 2018 Bihar CM Nitish independence day india
      
Advertisment