Bihar Government Formation Live: राज्यपाल को आज अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं नीतीश कुमार, सुबह 11.30 बजे होगी कैबिनेट बैठक

Bihar Government Formation Live: बिहार चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार सोमवार को मुख्यमंत्री पर से अपना इस्तीफा दे सकते हैं. वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

Bihar Government Formation Live: बिहार चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार सोमवार को मुख्यमंत्री पर से अपना इस्तीफा दे सकते हैं. वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
CM File 45

Bihar Government Formation Live: (ANI)

Bihar Government Formation Live: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों ने साफ कर दिया है बिहार में एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाएगी. हालांकि, बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. दबी जुबान भाजपा नेता कुछ बोल रहे हों पर आधिकारिक रूप से अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. इस बीच नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को कैबिनेट बैठक बुलाई है. सुबह 11.30 बजे कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें मंत्रिमंडल भंग करने पर फैसला हो सकता है. उम्मीदें है कि नीतीश कुमार कल ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. 

Advertisment

  • Nov 17, 2025 00:04 IST

    शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

    सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.



  • Nov 17, 2025 00:03 IST

    गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

    सूत्रों के अनुसार, बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 19 या फिर 20 नवंबर को हो सकता है. गांधी मैदान में समारोह होगा.



  • Nov 16, 2025 22:28 IST

    आम लोगों के लिए बंद गांधी मैदान

     

    कल से गांधी मैदान अगले चार दिनों के लिए बंद रहेगा. बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ये निर्देश जारी किए गए हैं. फैसले के अनुसार, 17 नवंबर से 20 नवंबर तक आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

     



Bihar Elections 2025
Advertisment