/newsnation/media/media_files/2025/04/20/mUyW9UnlFlcShk8SpSQv.png)
Bihar Government Formation Live: (ANI)
Bihar Government Formation Live: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों ने साफ कर दिया है बिहार में एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाएगी. हालांकि, बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. दबी जुबान भाजपा नेता कुछ बोल रहे हों पर आधिकारिक रूप से अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. इस बीच नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को कैबिनेट बैठक बुलाई है. सुबह 11.30 बजे कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें मंत्रिमंडल भंग करने पर फैसला हो सकता है. उम्मीदें है कि नीतीश कुमार कल ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
- Nov 17, 2025 12:54 IST
Bihar Government Formation Live: गुरुवार को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल
बिहार में नई सरकार का गठन 20 नवंबर को होने वाला है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और हम (एस) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, "पूरी बात अखबारों और मीडिया में आ रही हैं. हमें व्यक्तिगत रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहना है. शपथ ग्रहण समारोह 20 तारीख को होगा, और प्रधानमंत्री भी वहां होंगे. मंत्री बनने वालों के नाम सामने आ रहे हैं, कि 35-36 होंगे, जिनमें से 16 भाजपा से, 14-15 जदयू से, 3 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से, और 1-1 हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (एस) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से... हम इस जीत के लिए बिहार की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं."
#WATCH | Delhi: Union Minister HAM(S) Custodian Jitan Ram Manjhi says, "The whole thing is being reported in the newspapers and the media. We have nothing to say about it personally. The swearing-in ceremony will take place on the 20th, and the prime minister will also be… pic.twitter.com/ME4fCxAzCI
— ANI (@ANI) November 17, 2025 - Nov 17, 2025 12:10 IST
Bihar Government Formation Live: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बिहार में चुनाव जीतने के बाद एनडीए सरकार का गठन होना है. नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 नवंबर को होना है. जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.
#WATCH | Bihar Chief Minister Nitish Kumar arrives at Raj Bhavan, Patna
— ANI (@ANI) November 17, 2025
NDA registered a landslide victory in the recently concluded #BiharElection2025, winning 202 of the 243 seats in the state. pic.twitter.com/HQsZNYSEBt - Nov 17, 2025 11:26 IST
Bihar Government Formation Live: कैबिनेट की आखिरी मीटिंग के लिए रवाना हुए नीतीश कुमार, आज राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफी
बिहार विधानसभा चुवाव में जनता ने एक बार फिर से एनडीए पर भरोसा जताया है और भारी बहुमत दिया है. ऐसे में नई सरकार का गठन होने वाला है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार सोमवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. हालांकि इससे पहले वह अपने कैबिनेट की आखिरी बैठक करेंगे. फिलहाल सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक के लिए अपने पटना स्थित आवास से निकल चुके हैं.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar leaves from his residence in Patna
— ANI (@ANI) November 17, 2025
He will hold a cabinet meeting today. pic.twitter.com/J8N1SLJ5y8 - Nov 17, 2025 09:29 IST
Bihar Government Formation Live: आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, 20 नवंबर को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं नई सरकार का गठन 20 नवंबर को किया जाएगा. इससे पहले नीतीश कुमार सोमवार को सुबह 11.30 बजे अपने कैबिनेट की आखिरी बैठक करेंगे.
- Nov 17, 2025 00:04 IST
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
- Nov 17, 2025 00:03 IST
गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों के अनुसार, बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 19 या फिर 20 नवंबर को हो सकता है. गांधी मैदान में समारोह होगा.
- Nov 16, 2025 22:28 IST
आम लोगों के लिए बंद गांधी मैदान
कल से गांधी मैदान अगले चार दिनों के लिए बंद रहेगा. बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ये निर्देश जारी किए गए हैं. फैसले के अनुसार, 17 नवंबर से 20 नवंबर तक आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us