‘पांच साल में बिहार में खत्म हो जाएगी गरीबी’, CM नीतीश कुमार का बड़ा दावा

बिहार के मुख्यमंत्री ने सारण जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में बिहार से गरीबी का अंत किया जाएगा.

बिहार के मुख्यमंत्री ने सारण जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में बिहार से गरीबी का अंत किया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar CM Nitish Kumar big Claim says Poverty will end in Five Years

Nitish Kumar (X@NitishKumar)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बड़ा दावा कि़या है. उन्होंने कहा कि रोजगार और विकास के वजह से तेजी से विकास का चेहरा बदल रहा है. पांच वर्षों में बिहार से गरीबी का अंत हो जाएगा. बिहार केंद्र सरकार की मदद से तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. जल्द ही बिहार देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा. 

Advertisment

बिनटोलिया में सभा को किया संबोधित

नीतीश समृद्धि यात्रा के लिए बुधवार को छपरा हवाईअड्डे पहुंचे थे. इस दौरान, वे सदर प्रखंड परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने सिलाई केंद्रों का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी देखी. इसके बाद मुख्यमंत्री बिनटोलिया के निर्माणाधीन बस स्टैंड परिसर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और उसके बाद एक सभा को संबोधित किया. इसी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने पांच साल में बिहार से गरीबी को मिटाने का दावा किया. 

जमीनी स्तर तक पहुंचाई जाएगी योजना

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2016 में सात निश्चय-1 और 2020 में सात निश्चय-2 के माध्यम से राज्य में बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक विकास के बड़े काम किए. अब सात निश्चय-3 के जरिए आम लोगों को विकास की प्रक्रिया में सीधे रूप से सहभागी बनाया जाएगा. जमीनी स्तर तक इससे योजनाओं का लाभ पहुंचेगा.

2005 से पहले बिहार में भय का माहौल

बिहार सीएम ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को एनडीए सरकार के गठन के बाद से बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ. एनडीए सरकार से पहले अराजकता, भय और सामाजिक तनाव की स्थिति रहती थी. राज्य में सांप्रदायिक तनाव आम बात हो गई थी. लेकिन अब प्रदेश में सुरक्षा और शांति का माहौल है. कब्रिस्तानों की घेराबंदी जैसे कदमों से सामाजिक विवादों में कमी आई है. लोगो अब बिना डरे जीवन जी रहे हैं. 

Bihar
Advertisment