Bihar: चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने दे दी एक और सौगात, आशा-ममता वर्कर्स के मानदेय में की बढ़ोतरी

Bihar: बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौगातों की झड़ी लगाते जा रहे हैं. इस बार उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाली आशा-ममता वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है.

Bihar: बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौगातों की झड़ी लगाते जा रहे हैं. इस बार उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाली आशा-ममता वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Nitish kumar big announcement

Asha and Mamta workers salary increased Photograph: (social)

Bihar Assembly Election: बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं. अब उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाली आशा और ममता कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत दी है. सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को इन वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

Advertisment

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी देते हुए लिखा कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं के योगदान को देखते हुए उनके प्रोत्साहन राशि में इजाफा किया गया है. अब तक जहां आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह 1000 रुपये मिलते थे, वहीं अब उन्हें 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसी तरह ममता वर्कर्स को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह अब 600 रुपये दिए जाएंगे.

2005 से ही एक्टिव है उनकी सरकार

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने 2005 से ही राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और ममता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. इन्हीं के सहयोग से मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है.

आशा और ममता वर्कर्स की भूमिका क्या है?

बिहार में आशा वर्कर्स ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं होती हैं जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य करती हैं. ये गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों की देखभाल करती हैं, टीकाकरण, पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विषयों पर काम करती हैं. वहीं ममता वर्कर्स सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव और मातृ-शिशु देखभाल की सेवाएं देती हैं.

पत्रकारों और सफाईकर्मियों के लिए भी घोषणाएं

सीएम नीतीश ने इससे पहले पत्रकारों के लिए भी बड़ा ऐलान किया था. पत्रकार पेंशन योजना के तहत अब पात्र पत्रकारों को 6000 की जगह 15000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. वहीं मृत्यु की स्थिति में उनके पति या पत्नी को 3000 की जगह 10000 रुपये पेंशन मिलेगी.

इसके अलावा राज्य सरकार ने सफाईकर्मियों के कल्याण के लिए 'बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग' बनाने की घोषणा की है, जिसमें ट्रांसजेंडर को भी प्रतिनिधित्व देने का प्रावधान रखा गया है.

यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar Big Announcement: नीतीश सरकार ने इन पत्रकारों की बढ़ाई पेंशन, मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह

यह भी पढ़ें: जातीय गणना पर बोले CM Nitish Kumar, सबकी सहमति पर हो रही है

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar bihar-assembly-election state news Bhiar CM Nitish Kumar state News in Hindi bihar assembly election 2025
      
Advertisment