बिहार CM नीतीश कुमार का ऐलान, 18 साल से ऊपर सभी को मिलेगी कोरोना वैक्सीन

इसके पहले भी 45 साल से ऊपर के मरीजों को मुफ्त में कोरोना का टीका दिया जा रहा था. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्विटर पर आज यह मांग उठाई थी कि सरकार कोरोना का टीका खरीदे और मुफ्त में लोगों को वैक्सीन दिया जाए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
सीएम नीतीश कुमार

Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल )

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना का टीका दिया जाएगा. सरकार के इस घोषणा से अब साफ हो गया है कि 18 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना इंजेक्शन में कोई खर्च नहीं होगा. इसके पहले भी 45 साल से ऊपर के मरीजों को मुफ्त में कोरोना का टीका दिया जा रहा था. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्विटर पर आज यह मांग उठाई थी कि सरकार कोरोना का टीका खरीदे और मुफ्त में लोगों को वैक्सीन दिया जाए.

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव के पहले मुफ्त टीकाकरण के वादे को याद दिलाते हुए राज्य सरकार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त में टीका दिए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने इसके लिए पर्याप्त डोज उपलब्ध करने की भी बात कही है. मोदी ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जब 1 मई से 18 पार के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, तब बिहार सरकार को इसे भी मुफ्त रखना चाहिए. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम की सरकारें पहले ही ऐसी घोषणा कर चुकी हैं."

उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले राजग ने सबको कोरोना का टीका मुफ्त लगवाने का जो वादा किया था, उसका लाभ 18 पार के लोगों को भी मिलना चाहिए. 
राज्यसभा सांसद ने कहा कि पहली मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार को पहले से आर्डर देकर व्यवस्था कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि असम सरकार वैक्सीन की 1 करोड़ डोज मंगाने का आदेश दे चुकी. उन्होंने बिहार सरकार को सलाह देते हुए कहा कि बिहार में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए हमें ज्यादा खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करनी पड़ेगी.

बिहार में पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग  ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में अब मिलेगी 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन
  • सीएम नीतीश कुमार का ऐलान सभी को फ्री मिलेगी वैक्सीन
  • इसके पहले भी सरकार ने 45 साल से ऊपर वालों को दी थी वैक्सीन
corona-vaccine covid-19 above 18 year old people get vaccine Nitish Kumar Bihar CM Nitish Kumar
      
Advertisment