नीतीश सुशील और राबड़ी पहुंची विधान परिषद, ली पद और गोपनीयता की शपथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नीतीश सुशील और राबड़ी पहुंची विधान परिषद, ली पद और गोपनीयता की शपथ

सुशील मोदी (फोटो - ट्विटर)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। 

Advertisment

विधान परिषद के एनेक्सी भवन में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां विधान परिषद के उपसभापति हारुन रशीद ने सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को बारी-बारी से शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित 11 विधान पार्षदों में छह सदस्य- संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्रा, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष सुमन पहली बार विधान परिषद पहुंचे हैं।

और पढ़ें: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं मिलेगा आजीवन सरकारी बंगला, SC ने रद्द किया कानून

11 विधान पार्षदों में जद (यू), बीजेपी और आरजेडी के तीन-तीन तथा कांग्रेस और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के एक सदस्य हैं।

एक विधायक वाली जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' को पहली बार विधान परिषद में प्रवेश मिला है।

उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल था, लेकिन पिछले महीने वह कांग्रेस, राजद वाले महागठबंधन में शामिल हो गया।

ये भी पढ़ें: हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 26 घर नष्ट, 60 मीटर तक उठा लावा

Source : IANS

Deepty CM Sushil Modi Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment