logo-image

संसद भवन की सुरक्षा को लेकर चिंतित चिराग पासवान, कहा- 'देश में नहीं जा रहा ठीक संदेश'

लोकसभा में सुरक्षा चूक के मामले में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने बड़ी मांग कर दी है. चिराग पासवान ने कहा है कि, ''इस पर अध्ययन करने की जरूरत है. इतना ही नहीं समीक्षा करने की भी जरूरत है.''

Updated on: 14 Dec 2023, 08:09 PM

highlights

  • संसद भवन की सुरक्षा को लेकर चिंतित चिराग पासवा
  • बोला- 'देश में नहीं जा रहा ठीक संदेश'
  • 'सदन में पास लेकर यूं ही घूमते हैं आम लोग'

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, तो दूसरी तरफ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता की तैयारी तेज हो गई है. वहीं लोकसभा में सुरक्षा चूक के मामले में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने बड़ी मांग कर दी है. चिराग पासवान ने कहा है कि, ''इस पर अध्ययन करने की जरूरत है. इतना ही नहीं समीक्षा करने की भी जरूरत है और प्रोटोकॉल को और सख्त करने की जरूरत है तो किया जाना चाहिए, ये सबके लिए बड़ी बात है.''

इसके आलावा चिराग पासवान ने आगे ये भी कहा कि, ''देश की संसद है और चुने हुए सांसद पर आते हैं. यह ना सिर्फ सांसदों की सुरक्षा का मामला है बल्कि देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री यहीं पर बैठते हैं. ऐसे में अगर सदन में इस तरीके की घटना होगी तो यकीनन देश भर में इसका संदेश ठीक नहीं जाएगा. ऐसे में मुझे लगता है कि इसकी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी तय होनी चाहिए.''

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

'सदन में पास लेकर यूं ही घूमते हैं आम लोग'- चिराग पासवान

आपको बता दें कि आगे चिराग पासवान ने ये भी कहा कि, ''संसद के परिसर में आम लोग जो विजिटर्स होते हैं वो पास लेकर घूमते रहते हैं. बिना क्रॉस वेरिफाई किए वह व्यक्ति कौन है नहीं है, कई बार सासंद लोग भी हस्ताक्षर कर देते हैं. बिना पहचान के सदन में किसी के भी जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''दर्शक दीर्घा और सांसदों के बीच में कितनी दूरी है, लेकिन वह व्यक्ति इतनी सहजता से कूद गया. ये दर्शाता है कि आज ये घटना हुई है तो कल को कोई और बहुत बड़ी घटना घट सकती है. ऐसे में नियम कानून को और सख्त करने की जरूरत है. जिन नियमों से लोग आते हैं या सांसद हस्ताक्षर करते हैं, उन्हें जरूरत के मुताबिक और सख्त बनाया जाना चाहिए.''

इसके साथ ही आपको आगे बता दें कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही थी. इसी दौरान अचानक दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े. इनमें से एक युवक ने सीटों पर कूदते हुए आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. उस वक्त सदन में मौजूद सांसदों ने जब दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने अपने जूते से कुछ निकालने की कोशिश की. सांसदों ने दोनों को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. सदन में सांसदों के बीच पटाखों से धुआं कर दिया. अब इस घटना को लोग बड़ी चूक मानी जा रही है.