बिहार: CM नीतीश ने मंच से युवक को लगाई फटकार, कहा- चें-चें करने से कुछ नहीं होगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक जनसभा के दौरान भाषण देते हुए अपना आपा खो बैठे। उन्होंने मंच से ही एक विरोध प्रदर्शन कर नारे लगा रहे युवक को फटकार लगा दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक जनसभा के दौरान भाषण देते हुए अपना आपा खो बैठे। उन्होंने मंच से ही एक विरोध प्रदर्शन कर नारे लगा रहे युवक को फटकार लगा दी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बिहार: CM नीतीश ने मंच से युवक को लगाई फटकार, कहा- चें-चें करने से कुछ नहीं होगा

सीएम नीतीश कुमार (फाइल)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक जनसभा के दौरान भाषण देते हुए अपना आपा खो बैठे। उन्होंने मंच से ही एक विरोध प्रदर्शन कर नारे लगा रहे युवक को फटकार लगा दी। नीतीश ने मंच से उस युवक से कहा कि ऐसे चें-चें करने से कोई फायदा नहीं होगा। इसके बाद नीतीश महिला सुरक्षा पर भाषण देने लगे।

Advertisment

दरअसल राज्य के दरभंगा जिले में सीएम नीतीश कुमार एक जनसभा में महिलाओं की सुरक्षा पर भाषण दे रहे थे। इस दौरान एक युवक ने खड़े होकर अपने क्षेत्र में विकास नहीं होने की बात पर नारे लगाना शुरू कर दिया। यह देखकर सीएम भड़क गए और मंच से ही उस युवक को फटकार लगा दी।

नीतीश ने कहा, 'अरे यार, काहे के लिए बोल रहे हो। तुम आ जाओ यहां, तुम्हारे मन में कोई समस्या हो तो यहां बताओ। ऐसे चें-चें करने से कोई फायदा है? क्या मतलब है? तुम्हारे गांव में क्या दिक्कत है बताओ आकर।'

और पढ़ें: पिता ने बेटी को किया दोस्तों के हवाले, फिर बंधक बनाकर किया गैंगरेप

इसके बाद नीतीश ने बोले, 'हम बात जो कर रहे हैं उसे गौर से सुनो। घर की बहू-बेटियों का ख्याल रखो। अगर उन्हें बीमारी हो तो उसका इलाज कराओ।'

सीएम नीतीश ने लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए कहा, 'अलग लड़की नहीं रहेगी तो ब्याह किससे करोगे। जरा बताओ तो। जितना लड़का होगा, अगर उतनी लड़की नहीं होगी तो बिना ब्याह के ही रह जाओगे?'

सीएम के इस तेवर को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही उस युवक को हिरासत में ले लिया था। लेकिन, बाद में नीतीश के हस्तक्षेप करने पर युवक को छोड़ दिया गया।

और पढ़ें: मां के साथ अवैध संबंध के शक में की युवक की हत्या, 22 बार गोदा चाकू

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar cm-तीरथ-सिंह-रावत Police Chief minister Darbhanga
Advertisment