logo-image

नीतीश कुमार ने इशारों में तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, वार-पलटवार का खेल हुआ तेज़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना राजनीति में परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।

Updated on: 05 Jun 2018, 09:05 PM

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना राजनीति में परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि आज के युवा अपने बल पर नहीं, परिवार के बल पर राजनीति में आ रहे हैं।

नीतीश ने राजनीति की धारा भटकने की बात करते हुए कहा, 'आज राजनीति के जरिए धनोपार्जन की कोशिश की जा रही है।'

पटना में जनता दल (युनाइटेड) की युवा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष नीतीश ने इशारों ही इशारों में राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'लोग काबिलियत नहीं परिवार के बल पर राजनीति में आ रहे हैं और पद मिलते ही पैसे के पीछे भागते हैं।'

उन्होंने तेजस्वी के ट्विटर पर सक्रिय रहने पर भी इशारों ही इशारों पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'उन्हें कुछ करना नहीं है, बस रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है।'

और पढ़ें:  NDA की अहम बैठक से पहले JDU का ऐलान, देश में मोदी पर बिहार में नीतीश ही होंगे गठबंधन का मुख्य चेहरा

उन्होंने हालांकि यह भी कहा, 'विपक्ष या कुछ लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमलोग अपनी काम में लगे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'मैं आज तक कभी भी किसी के विषय में अनाप-शनाप नहीं बोला, यह मेरा काम नहीं है। वर्तमान में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे बिहार में सरकार ने कुछ किया ही नहीं।'

उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हैं और प्रतिदिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर नीतीश पर निशाना साधते रहते हैं। समझा जा रहा है कि नीतीश ने इन बातों से तेजस्वी को जवाब दिया है। 

और पढ़ें: तेजस्वी यादव ने ली चुटकी, पूछा-सुशील मोदी बताएं क्या नीतीश बिहार में नरेंद्र मोदी से बड़े नेता हैं