Bihar Cabinet Meeting: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने निकाली बंपर वैकैंसी, 41 प्रस्तावों को दी मंजूरी

Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Nitish Kumar File

Nitish Kumar (ANI)

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें 41 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट ने कई विभागों में भर्ती स्वीकृत की है. जैसे- बिहार कृषि विभाग में करीब 694 पदों पर बहाली की जाएगी. वहीं, डेयरी, मत्स्य और पशु संशाधन विभाग में 200 पदों को स्वीकृत किया जाएगा. दरअसल, बिहार के तमाम विभागों में लंबे वक्त से बहाली का इंतजार किया जा रहा था, जिसे अब कैबिनेट ने पास कर दिया है. 

Advertisment

कैबिनेट में लिए गए ये फैसले

भर्तियों के अलावा, नीतीश कैबिनेट ने और भी फैसले किए हैं, जिसमें मुंबई में बिहार भवन बनाने, शिक्षा विभाग के उच्च निदेशालय में नौ पदों के सृजन को स्वीकृति भी दी गई है. 314 करोड़ की लागत से मुंबई में बिहार भवन बनाया जाएगा. कैबिनेट में झारखंड के साथ सोन नदी के जल बंटवारे को लेकर एमओयू के लिए स्वीकृति मिली है. 7.75 मिलियन एकड़ फीट जल में से 5.75 मिलियन एकड़ फीट बिहार को और 2 मिलियन एकड़ फीट जल झारखंड को मिलेगा. 

कहां होगी कितनी भर्ती?

नीतीश कैबिनेट ने फैसला किया है कि गया में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को बिना किसी रुकावट और अच्छी गुणवत्ता वाली बिजली देने के लिए 220 केव की बिजली लाइन बनाई जाएगी. चंदौती ग्रिड से आईएमसी तक ये लाइन जाएगी. सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 33 करोड़ 29 लाख रुपये की नई योजना को मंजूर किया है. 

bihar cabinet meeting
Advertisment