Advertisment

बिहार में बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले जाएंगे जेल, शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार में बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले जाएंगे जेल, शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई

बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में अब अपने बूढे माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल भी जानी पड़ सकती है. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि बिहार में रहने वाली संतानें अगर अब माता-पिता की सेवा नहीं करेंगी तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है. माता-पिता की शिकायत मिलते ही ऐसी संतानों पर कार्रवाई होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.

यह भी पढ़ें - नशे की आग में धधक रहा पंजाब, हर महीने 112 युवा हार रहे जिंदगी, 9 लाख लोग चपेट में

बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी घटनाओं में शहीद बिहार के जवानों के आश्रितों को बिहार सरकार ने नौकरी देने का भी फैसला किया है. बैठक में राज्य के वृद्घजन पेंशन योजना को भी बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2011 के दायरे में लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. अब किसी भी बुजुर्ग द्वारा दिए गए आवेदन का निपटारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को 21 दिनों के अंदर करना होगा. इसके अलावा भागलपुर में गंगा नदी पर एक नया पुल बनाने का निर्णय लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जाने होंगे जेल
  • बिहार मंत्रिमंडल ने लिया अहम फैसला
  • शिकायत मिलते ही कार्रवाई होगी

Source : IANS

jail bihar ministery JDU Pulwama Attack Old Age Bihar old parents Bihar Cm Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment