अररिया पर गिरिराज के बयान पर राबड़ी का पलटवार कहा-पूरे देश के आतंकी बीजेपी के दफ्तर में हैं

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के अररिया पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अररिया पर गिरिराज के बयान पर राबड़ी का पलटवार कहा-पूरे देश के आतंकी बीजेपी के दफ्तर में हैं

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के अररिया पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। रावड़ी देवी ने जवाब देते हुए कहा, 'पूरे देश के आतंकी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं।'

Advertisment

राबड़ी ने कहा, 'पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठे हैं। जनता ने जवाब दे दिया है, इसलिए बौखलाए हुए हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है। वाणी को वश में रखें और अररिया की जनता से माफी मांगें। वरना 2019 में जनता माफ नहीं करेगी।'

बता दे कि उपचुनाव में अररिया सीट पर आरजेडी की जीत के बाद गिरिराज सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा, 'अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है। यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है। यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए खतरा होगा। यह (अररिया) आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।'

आपको बता दे कि अररिया लोकसभा सीट जो आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी उस हुए उपचुनाव में इस बार आरजेडी के प्रत्याशी तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम थे।

इस उपचुनाव में सरफराज आलम ने 57358 वोट से बीजेपी के प्रदीप सिंह को हराया।

Bihar Bypolls Giriraj Singh Rabri Devi
      
Advertisment