Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार ने तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट का ऐलान कर दिया है. सरकार ने बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर खास फोकस किया है. वहीं राज्य सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खास जोर रहा. इस कड़ी में सरकार ने सात बड़े शहरों में एयरपोर्ट का प्रस्ताव पेश किया. नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने ग्रामीण सड़कों पर 15 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्लान बनाया है. हर जिले में आधुनिक बस स्टैंड तैयार किए जाएंगे. विधानसभा में बजट पेश करते समय वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार हर सेक्टर पर फोकस करेगी. डबल इंजन की सरकार में राज्य निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है.
हवाई अड्डे को उड़ानों के लिए तैयार किया जाएगा
बजट में सबसे अधिक फोकस एयरपोर्ट पर किया गया है. राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा. सम्राट चौधरी ने सदन को जानकारी दी कि सात शहरों में एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सम्राट चौधरी ने अपडेट दिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि वाले तीन माह में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भर सकेगा. राज्य में छोटे हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा. भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डे के साथ् मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे को उड़ानों के लिए तैयार किया जाएगा.
ग्रामीण सड़कों का बदलेगा रूप
नीतीश सरकार का ग्रामीण सड़कों पर भी फोकस रहने वाला है. सरकार करीब 15 करोड़ से अधिक का खर्च करने वाली है.
आधुनिक बस स्टैंड तैयार होंगे
राज्य के सभी बस स्टैंड आधुनिक तरह से विकसित होंगे. इस दौरान नगर निकाय के लिए नीतीश सरकार ने 2160 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया है.
एकीकृत केंद्र होंगे स्थापित
देश के कुछ अन्य प्रमुख मेट्रो शहरों (दिल्ली और मुंबई के अलावा) की तरह बिहार एकीकृत केन्द्र (Integrated Centre of Bihar) की स्थापना होगी. इस तरह से बिहार में शिल्प, हस्तकला आदि का प्रचार प्रसार हो सकेगा. बिहार की लोक कला एवं संस्कृति के प्रयार के साथ सांस्कृति पर्वों एवं त्योहारों का आयोजन किया जाएगा. बिहार में खाद्य व्यंजनों का प्रसार होगा. इसके साथ निवेश के लिए Investment Promotion Cell का कार्यालय स्थापित किया जाएगा. बिहार के लोगों के लिए बिहार भवन/बिहार सदन की तरह आवासन की सुविधा को उपलब्ध कराने जैसे कार्यों को लेकर एक समेकित केन्द्र स्थापित किए जाएंगे.